ETV Bharat / state

सिवान में वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के संचालक से 1 लाख 75 हजार रुपये की छिनतई, लुटेरे फरार

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:14 PM IST

बाइक सवार अपराधियों ने वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के संचालक मोहम्मद आरिफ से 1 लाख 75 हजार रुपये की छिनतई कर ली. इस घटना के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

loot with money transfer operator in siwan
loot with money transfer operator in siwan

सिवान: जिले में इन दिनों लूट और छिनतई की घटना में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार बाइक सवार अपराधियों ने दारौंदा थाना क्षेत्र स्थित रगड़गंज पेट्रोल पम्प के पास अनुमंडल कार्यालय के सामने एक मनी ट्रांसफर संचालक से एक लाख 75 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. ये छिनतई की घटना महाराजगंज पटेढ़ा रोड पर अंजाम दी गई है.

बताया जा रहा है कि शहर के काजी बाजार स्थित वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के संचालक मोहम्मद आरिफ स्टेट बैंक शाखा से 1 लाख 75 हजार रुपये निकालकर पैदल ही अपनी बाइक लेने जा रहे थे. इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार 2 लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनसे रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए.

4:30 बजे के आसपास की घटना
इस घटना के बाद पीड़ित मो. आरिफ ने बताया कि मैंने अपनी बाइक महाराजगंज रगड़गंज मोड़ के पास एक मिस्री के दुकान पर सर्विसिंग के लिए दी थी. वहीं, 4:30 बजे के आसपास बाइक लेने के लिए पैदल ही मिस्त्री के पास जा रहा था. इसी दौरान ये घटना घटी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश
घटना की सूचना मिलते ही दरौंदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है. हालांकि इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.