ETV Bharat / state

सिवान: फिल्मी अंदाज में CSP में तमंचे की नोक पर 2 लाख 89 हजार की लूट

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:25 PM IST

दो बाइकों से आए 6 बदमाश ग्राहक बनकर पूछताछ करने लगे और देखते ही देखते फिल्मी अंदाज में तमंचे की नोक पर लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश सीएसपी में रखे 2 लाख 89 हजार नकदी, मोबाइल और लैपटॉप लूटकर मौके से फरार हो गए.

सीएसपी में फिल्मी अंदाज में लूट

सिवान: जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में सीएसपी में लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले. वहीं, लूट की घटना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Siwan
पुलिस को जानकारी देता संचालक

ग्राहक बन घुसे बदमाश
जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में लूट का मामला सामने आया है. बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अफजल इमाम ने बताया कि वह काम कर रहे थे. तभी दो बाइकों से आए 6 बदमाश ग्राहक बनकर पूछताछ करने लगे और देखते ही देखते फिल्मी अंदाज में तमंचे की नोक पर लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश सीएसपी में रखे 2 लाख 89 हजार नकदी, मोबाइल और लैपटॉप लूटकर मौके से फरार हो गए. संचालक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी में फिल्मी अंदाज में लूट

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
सीएसपी में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद सख्ती में आई पुलिस लुटेरों की तलाश करने में सक्रिय हो गई है. पुलिस सीएसपी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे.

Intro:बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में लूट

सिवान।

सिवान में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आज फिर दिनदहाड़े छपरा-गोपालगंज मुख्य सड़क पर सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप में बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी में अपराधियों ने लूट की है.मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में सुबह 10 बजे अपाची बाइक पर सवार हथियार से लैंस 6 अपराधियो ने सीएसपी में हथियार के बल पर 2 लाख 89 हजार की लूट कर आराम से चलते बने.


Body:फिलहाल मौके पर एसडीपीओ सिवान पहुँच कर जांच में जुट गए हैं. दिन दहाड़े हुए लूट की वरदात से इलाके के लोग डरे हुए हैं. स्थानीय मांग कर रहे हैं कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें.सीएसपी संचालक ने बताया कि 2.89 हजार नगद,मोबाइल, लैपटॉप की लूट कर अपराधी भाग निकले.वही जब इस सम्बंध में पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

बाइट-सीएसपी संचालक(अफजल इमाम)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.