ETV Bharat / state

जाप के प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र से किया नामांकन, समर्थकों ने किया जीत का दावा

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:13 PM IST

सिवान में बुधवार को जापपार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद्र सिंह ने गोरियाकोठी और विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना-अपना पर्चा दाखिल किया.

siwan
सिवान

सिवान: विधानसभा चुनाव का रंग अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का नॉमिनेशन अब आखिरी दौर में हैं, जिस वजह से नॉमिनेशन में भारी भीड़ देखने को मिलने लगी है. प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन करने में लगे हैं इसी क्रम में जाप पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र महाराजगंज और गोरियाकोठी सीट से अपना पर्चा दाखिल किया.

जापपार्टी के प्रत्याशी ने किया नामांकन
बता दें कि जापपार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद्र सिंह ने गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया है. वहीं विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने जमकर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं पर बयानबाजी किया. उन लोगों का कहना है कि इस बार जनता ठगने वाली नहीं है. इस बार बदलाव होकर रहेगा.

उन्होंने कहा कि दूर-दूर तक उनकी लड़ाई किसी से नहीं है और उनकी जीत पक्की है. लेकिन प्रत्याशियों के पार्टी बदलने से चुनावी रंग परवान चढ़ने लगा है और मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना बढ़ गई है.

समर्थकों में दिखा उत्साह
जाप पार्टी के उम्मीदवार इस बार पूरी तरह से तैयारी करके मैदान में उतरे दिख रहे हैं. बता दें कि नॉमिनेशन में काफी भीड़ देखने को मिला है. चुनाव को लेकर समर्थकों में जो उत्साह दिखा. वहीं समर्थकों का दावा है कि जाप पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र से भारी बहुमत से जीतकर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.