ETV Bharat / state

प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने ओसामा से की मुलाकात, तो RJD नेता ने मांगा विधायक पद

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:35 PM IST

ओसामा से मुलाकात
ओसामा से मुलाकात

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद विभिन्न पार्टियों के नेता उनके बेटे ओसामा और परिजनों से मिलने प्रतापपुर पहुंच रहे हैं. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा से राजद (RJD) के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भी मुलाकात किए.

सिवान: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से उनके परिवार के लोगों को सांत्वना देने के लिए नेता, सांसद और विधायक मिलने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा से राजद (RJD) के पूर्व विधायक रणधीर सिंह नया किला स्थित आवास पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की.

इसे भी पढ़े: समाजसेवी कमर अख्तर ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मौत की जांच की मांग की

शहाबुद्दीन के निधन पर व्यक्त की सांत्वना
पूर्व राजद विधायक रणधीर सिंह ने मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Sahabuddin) के निधन पर सांत्वना व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के साथ पारिवारिक रिश्ता रहा है. वे लोग हमेशा इस परिवार के नजदीक रहे हैं. उन्होंने ओसामा को सांत्वना देते हुए कहा कि धैर्य रखें, पार्टी हमेशा से साथ है. इस दौरान ओसामा और रणधीर कुमार सिंह ने कई मुद्दों पर घंटों बातचीत की.

ओसामा से मुलाकात.
ओसामा से मुलाकात.

2019 में लड़े थे चुनाव
बता दें कि छपरा से विधायक (MLA) रह चुके रणधीर सिंह जेल में बंद महाराजगंज के पूर्व बाहुबली सांसद सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं. उन्हें आरजेडी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज से चुनाव भी लड़ाया था. जिसमें उन्हें बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: जिंदा है शहाबुद्दीन का खौफ! कब्र पर मजार बनाने से रोका तो समर्थकों ने दिखाई दबंगई

सियासी घमासान जारी
एमएलसी टुन्नाजी पांडेय प्रकरण विवाद अभी पूरी तरह थमा भी नहीं कि जिले में एक बार फिर से सियासी घमासान जारी हो गया है. इस बार घमासान राष्ट्रीय जनता दल के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव उर्फ गब्बर यादव ने अपनी ही पार्टी के विधायक को इस्तीफा देने की नसीहत दी है.

इस्तीफा देने की कही बात
राजद नेता ने एक बयान जारी कर कहा कि रघुनाथपुर के आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव को मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार वास्ते इस्तीफा दे देना चाहिए. विधायक हरिशंकर यादव अपने आप को सच्चा शहाबुद्दीन समर्थक बताते हैं. वह ओसामा शहाब के लिए अपना इस्तीफा राज्यपाल को दें. जिससे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर विधानसभा से निर्वाचित करा विधायक बनाया जाए. हरिशंकर यादव के लिए यही सच्ची सेवा और साहेब के लिए श्रद्धांजलि होगी.

2020 विधानसभा चुनाव के लिए मिलना था टिकट
राजद नेता रविन्द्र यादव ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में हिना शहाब को रघुनाथपुर से टिकट मिलना था. उन्हें प्रतीक भी मिल चुका था. लेकिन हिना शहाब ने अपना प्रतीक देकर चुनाव लड़ाया. इतना ही नहीं विकट परिस्थितियों में ओसामा बाबू और हिना मैडम ने कई सभा कर चुनाव में जीत दिलवाने का काम किया. अब समय आ गया है कि वो इस्तीफा देकर ओसामा शहाब को रघुनाथपुर से विधायक बनवाने का काम करें.
एक बार फिर चढ़ा सियासी पारा
इधर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र यादव के इस बयान के बाद रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव क्या करेंगे ये तो पूरी तरह से उनपर निर्भर करता है. लेकिन पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष के बयान ने सूबे के सियासी पारा फिर एक बार चढ़ा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.