ETV Bharat / state

Siwan crime News: मटन खाने को लेकर विवाद में गोलीबारी, चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मारी दो गोली

author img

By

Published : May 12, 2023, 9:07 AM IST

सिवान में मटन खाने के लिए गोलीबारी
सिवान में मटन खाने के लिए गोलीबारी

बिहार के सिवान में मामूली से विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. दरौंदा थानांतर्गत बागोड़ा बाजार में कुछ लोग एकसाथ मटन खाने के लिए दुकान पर गए. वहां उसी विवाद में गोलीबारी भी कर दी गई. आसपास में मौजूद लोगों ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मेौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान: बिहार के सिवान में मटन के लिए कुछ लोगों में विवाद (Man injured By Shot In Siwan) हो गया. दरौंदा थाना इलाके के बागोड़ा बाजार में चार अपराधी किस्म के लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर गोली चला दी. गोलीबारी की घटना के वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों की मदद से घायल को सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Khagaria Crime News: पिता के सामने बेटे ने अपने भाई को चाकुओं से गोदा, इलाज के दौरान मौत

दो गोली लगने की पुष्टि: दरअसल, बागोड़ा बाजार के मटन दुकान पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी वहां पर कुछ अपराधी गतिविधि के लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया. गोली लगने के बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया. गोली सीधे जख्मी युवक गोलू कुमार के जांघ में लगी है. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि युवक के शरीर में दो गोली लगी है. वहीं वहां मौजूद लोगों के मुताबिक घायल होने के बाद वहीं पर गिर गया था. आसपास के लोगों की मदद से उसका उपचार सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

आपसी विवाद में युवक को लगी दो गोली: दरौंदा थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने गोलीबारी के विवाद में बताया कि घायल गोलू कुमार अपने साथियों के साथ मटन की दुकान पर गया था. वही आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जो काफी आगे चला गया और गोलीबारी कर दी गई. जिसमे गोलू कुमार को गोली लगी है. घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सिवान इलाज के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है.घायल की पहचान गोलू कुमार जो दरौंदा थाना का रहने वाला है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.