ETV Bharat / state

Siwan News: गर्मी से राहत के लिए नदी में नहाने गया था युवक, डूबने से हुई मौत

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:31 PM IST

सिवान में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए लोग नदी में भी नहाने जा रहा हैं. इसी क्रम में नदी में नहाने गये युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई है. परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें, पूरी खबर.

Siwan News
Siwan News

सिवानः बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र में छोटी गंडकी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक की पहचान गुठनी नगर पंचायत के पुराना थाना मुहल्ला निवासी कन्हैया पासवान के रूप में की गयी. बताया जाता है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कन्हैया शाम को गुठनी छठघाट के समीप छोटी गंडकी नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नहीं बचाया जा सका.

इसे भी पढ़ेंः Heatwave in Bihar: भीषण गर्मी के चलते में NMCH में आज 4 की मौत, तीन दिन में जा चुकी है 24 जान

गहरे पानी में फिसल गयाः लोगों ने बताया कि कन्हैया नहाने के क्रम में गहरे पानी में फिसल गया. नदी किनारे खड़े अन्य लोगों ने शोर मचाते हुये उसे बचाने के लिये पानी में कूदे. आनन फानन में उसको पानी से निकाल कर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले कन्हैया ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही गुठनी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.

गर्मी से हाल बेहालः बता दें कि बिहार में हीटवेव का कहर जारी है. रविवार को सुबह दस बजे तक चार लोगों की मौत लू लगने से हो गई थी. पूरे बिहार में पिछले तीन दिनों में अबतक 40 लोगों की हीटवेव के कारण जान जा चुकी है. इससे सिर्फ एनएमसीएच में ही 24 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में शेखपुरा सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना में भी 44 डिग्री तक टेंप्रेचर पहुंच गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.