ETV Bharat / state

Firing in Siwan: लूटपाट के दौरान बदमाशों ने युवक को मारी गोली

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:03 AM IST

सिवान में युवक से मोबाइल छीनने (Mobile Snatchers in siwan) के दौरान विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिवान में युवक से मोबाइल छीना
सिवान में युवक से मोबाइल छीना

सिवान: ऐसे लगता है कि सिवान में अपराधियों के मन में अब पुलिस का कोई खौफ (Crime In Siwan) नहीं रहा. जिले में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाए घट रही हैं. ताजा मामले में युवक पर फायरिंग की गई है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने मोबाइल छीनने के दौरान विरोध करने पर युवक पर गोली चला दी. आसपास के लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : 12 घंटे लाइन में खड़े रहने के बावजूद नहीं मिला खाद तो भोजपुर में किसानों ने किया हंगामा


मोबाइल छीनने के दौरान गोलीबारी: सिवान में बीती रात एक युवक सोनू कुमार तरवारा बाजार से अपने घर लौट रहा था. उसी समय बाजार में ही मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने सड़क पर पैदल चल रहे सोनू कुमार से मोबाइल छीन लिया. जब सोनू ने अपराधियों का विरोध किया तो बाइक सवार अपराधियों में से एक ने गोली चला दी. उसके बाद मोबाइल वहीं पर गिराकर फरार हो गये. वहीं गोली लगने के बाद युवक सोनू बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल भेजा. वहीं सूचना पाकर युवक के परिजन और पुलिस दोनों अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद चिकित्सकों ने उसे सिवान रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'

घायल सोनू ने दिया बयान: इस गोलीबारी के बाद अस्पताल में भर्ती घायल सोनू ने पुलिस को बताया कि जैसे ही बाजार से लौटकर घर वापस आ रहे थे, वैसे ही रास्ते में थोड़ा अंधेरा स्थान आया, वहीं पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हमें रुकने को कहा. जब मैं वहां रुका तो वे लोग मेरा मोबाइल छीनने लगे. जब मैने विरोध किया तो उनमें से किसी एक ने गोली चला दी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद दर्द से मैं चीखने लगा. उसके बाद अपने घर वालों को फोन कर जानकारी दी. फिर कुछ लोग वहां पहुंचे और हमें अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.