ETV Bharat / state

Siwan Land Dispute: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, 5 लोग हिरासत में

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 9:50 PM IST

सिवान जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या
सिवान जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या

सिवान जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना मामला मैरवा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान: बिहार के सिवान में जमीन विवाद में बुजुर्ग का गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. घटना जिले के मामला मैरवा थाना क्षेत्र की है. जहां खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग की पाट्टीदारों ने हत्या कर दी. पूरा मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मैरवा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार का है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: सिवान में जमीन विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल


सिवान जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के रहने वाले लक्ष्मी नारायण गुप्ता की बाजार पर ही जमीन है. जिसमें करीब 2 साल से पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा है. कई बार पंचायती भी हुई लेकिन मामला नहीं सुलझा. बुधवार को लक्ष्मी नारायण अपने जमीन पर काम करा रहे थे. तभी पट्टीदारों से कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. जिसमें लक्ष्मी नारायण का गला दबाकर उनके पाटीदार के लोगों ने हत्या कर दी.


पंचायत में नहीं सुलझा मामला: दरअसल मृतक लक्ष्मीनारायण के परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने जमीन मार्केट में खरीदी है. उस जमीन पर उनके पपट्टीदारों के द्वारा हमेशा हक जमाया जाता है. जब भी हम लोग काम करवाते तभी पट्टीदारों के द्वारा तोड़ दिया जाता है. इसको लेकर मंगलवार को पंचायत भी हुई थी. लेकिन मामला नहीं सुलझ सका. गुरुवार को परिवारों से मारपीट हो गई. पट्टीदारों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. जिसमें मृतक के परिजनों ने विजय कुमार, बृजेश कुमार, दुर्गेश कुमार,मनीष कुमार, शशि कुमार ,गुड्डू देवी और रंभा देवी पर को आरोपित किया है.


"मैरवा में जमीन विवाद में एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवार अस्पताल भेज दिया गया है." -मनोज कुमार, थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.