ETV Bharat / state

सिवान में व्यवसायी का अपहरण, गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकालकर ले गए अपहरणकर्ता

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:03 PM IST

बिहार में अपहरण (Kidnapping in Bihar) कोई नई बात नहीं. राज्य में अपहरण की घटनाओं पर कई फिल्में भी बन चुकीं हैं. लेकिन सिवान में अपराधियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर फिल्में अंदाज में जिस तरह से अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. इससे जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

व्यवसायी का अपहरण
व्यवसायी का अपहरण

सिवानः बिहार के सिवान से एक बालू-सीमेंट व्यवसायी का अपहरण का मामला सामने आया है. आन्दर थाना इलाके के तियाय पुल के पास तीन-चार स्कॉर्पियो से फिल्मी स्टाइल में आ धमके बदमाशों ने इनोवा कार का शीशा तोड़कर अपने परिवार के साथ जा रहे व्यवसायी का अपहरण (Businessman kidnapped in Siwan) कर लिया. हादसे के समय व्यवसायी जितेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी साथ थे. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) ने बताया 4-5 करोड़ रुपया लेन-देन के मामले में अपहण की जानकारी मिल रही है. पुलिस जांच कर रही है.


पढ़ें-पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: हत्या-लूट मामले में कमी, अपहरण 300 फीसदी बढ़ा

"मामला पैसा के लेन-देन का है. 4 से 5 करोड़ रुपया के लेन-देन का मामला है. अपहृत व्यवसायी जितेंद्र यादव की पत्नी की ओर से बताया जा रहा है कि कुशीनगर के लोग हैं, पहले भी वे पैसे के लेन-देन में उठा कर ले गए थे और फिर बाद छोड़ दिये थे. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है."- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी

पत्नी और बच्चों को छोड़ दियाः व्यवसायी जितेंद्र यादव इनोवा कार के आगे बिना नम्बर की चार की संख्या में स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी हो गई और देखते ही देखते बदमाशों ने इनोवा का शीशा तोड़ कर व्यवसायी का अपहरण कर लेकर चलते बने. हालांकि अपराधियों ने उनकी पत्नी और बच्चे को वहीं छोड़ दिया. अपहृत जितेंद्र यादव सिवान जिले के दरौली थाना इलाके के भिटौली गांव के रहने वाले बताये जा रहे है. उधर इस घटना के बाद गांव वाले दौड़े-दौड़े पहुंचे और स्थानीय पुलिस भी पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-'बचपन के प्यार' के लिए छोड़ रहे घर.. ज्यादातर मामलों में अपहरण के केस हो रहे दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.