ETV Bharat / state

शहीद BSF जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, 'भारत माता की जय' के जयकारों से गुंजा सीवान

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 1:52 PM IST

शहीद जवान का शव पहुंचा सिवान
शहीद जवान का शव पहुंचा सिवान

सिवान जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान शिवजी यादव (BSF jawan Shivji Yadav) जम्मू कश्मीर में शहीद हो गये. उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. पढ़िये पूरी खबर.

सिवान: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली से शहीद हुए सिवान के वीर जवान शिवजी यादव (Martyr Shivji Yadav) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु गांव पहुंचते ही शहीद बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग भारत माता की जय के नारे के साथ वीर जवान अमर रहे के जयघोष करने लगे. लोगों ने वीर जवान को नम आंखों से विदाई दी.

ये भी पढ़ें:सिवान का लाल बॉर्डर पर शहीद, पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

जानकारी के मुताबिक, बीते 16 दिसंबर की सुबह सात बजे ड्यूटी के क्रम में जम्मू कश्मीर स्थित बॉर्डर पर आतंकियों की गोलीबारी में एक गोली उनके सीने में लग गयी थी. घायल होने की सूचना परिजनों को देकर उन्हें 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान शुक्रवार को उनकी शहादत की खबर आई.

देखें वीडियो

जवान के शहादत की खबर ने सबको झकझोर दिया. शनिवार की देर रात उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर आया, उसके बाद रविवार की अहले सुबह एमएच नगर हसनपुरा थाना पहुंचा. जहां फूलों से सजे ट्रक में उनका पार्थिव शरीर रखकर उनके गांव ले जाया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठे होकर वीर जवान शिवजी यादव अमर रहे के नारे लगाते हुए उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े.

बता दें कि तेलकथु निवासी राम आशीष यादव के 52 वर्षीय पुत्र वीएसएफ के जवान शिवजी यादव 15 दिन पूर्व ही घर से छुट्टियां मानकर ड्यूटी पर गए थे. छुट्टी पर आये जवान ने इस दौरान अपने बड़े बेटे रवि की शादी तय की और परिवार वालों से कहा कि अगले वर्ष जब वे दोबारा छुट्टी पर आएंगे तो अपने बेटे की शादी धूमधाम से करेंगे, लेकिन ड्यूटी पर जाने के 15 दिन बाद ही उनका पार्थिव शरीर घर आया.

शहीद जवान का शव उनके पैतृक घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन उनका शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. वीर जवान शिवजी यादव का अंतिम संस्कार हसनपुरा में ही किया जाएगा. मृतक शहिद जवान के दो पुत्र और एक पुत्री है. शहीद जवान चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़े थे.

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पहुंचा CRPF जवान सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 26, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.