ETV Bharat / state

बीजेपी MLC ने कहा- 'तिकड़म से नीतीश बने मुख्यमंत्री', पार्टी ने भेजा नोटिस

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 11:44 AM IST

भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. टुन्ना पांडेय ने कहा, नीतीश कुमार सत्ता का दुरुपयोग करके मुख्यमंत्री बने. वहीं उन्होंने तेजस्वी की तारीफ भी की. बीजेपी नेता के इस बयान पर जेडीयू (JDU) ने कड़ी आपत्ति जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

नीतीश-टुन्ना
नीतीश-टुन्ना

पटनाः सीवान से बीजेपी एमएलसी टुन्‍ना जी पांडेय (BJP MLC TUNNA JI PANDEY) लगातार ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इस बार टुन्ना पांडेय ने कहा, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं. बीजेपी एमएलसी के इस बयान के बाद सहयोगी दल जेडीयू (JDU) ने कड़ी आपत्ति जताई है. जिसके बाद बीजेपी ने अपने विधान पार्षद से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

''टुन्‍ना जी पांडेय बयान पर पार्टी ने संज्ञान लिया है और अनुशासन समिति की ओर से उन्हें जवाब-तलब किया गया है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में पार्टी तय करेगी कि आगे उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए'' - प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

इसे भी पढे़ंः कुशवाहा को नवल किशोर का जवाब, 'कोई भी MLA या MLC प्रदेश अध्यक्ष से पूछकर बयान नहीं देते'

बीजेपी एमएलसी ने क्या कहा था?
बीजेपी के एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने ट्वीट कर लिखा था- 'मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.'

टुन्ना जी पांडे ने ट्वीट कर दिया जवाब
टुन्ना जी पांडे ने ट्वीट कर दिया जवाब

पांडेय के बयान पर जेडीयू का एतराज
बीजेपी एलएलसी के बयान के बाद मानो बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल मच गया. हाल ही में नीतीश के साथ आए उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से सवाल पूछ लिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- 'यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जायसवाल जी, ऐसा बयान अगर किसी जेडीयू के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो....अबतक....!'

उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कसा तंज
उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कसा तंज

'शहाबुद्दीन ने कही थी सही बात'
यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी एमएलसी ने ऐसा कोई विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी सोमवार को टुन्ना पांडेय ने कहा था कि, ''जब तक मोहम्मद शहाबुदीन के परिवार का कोई सदस्य सदन में नहीं जाता तब तक वो कोई चुनाव नही लड़ेंगे. पूर्व सांसद की साजिश के तहत हत्या की गई है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी हाथ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर चाहते तो मोहम्मद शहाबुदीन के शव को सिवान की मिट्टी नसीब हो सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

ये भी पढ़ेंः अपने MLC के 'नीतीश विरोधी' बयान पर BJP की सफाई, कहा- इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं

'नीतीश कुमार सचमुच हैं 'परिस्थितियों' के मुख्यमंत्री'
बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली है. उन्होंने भागलपुर जेल से सिवान आने के बाद कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. यही सच बोलने की उन्हें सजा मिली. टुन्ना पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार दूसरी नंबर की पार्टी, तो एक बार तीसरी नंबर की पार्टी होने के बाद मुख्यमंत्री बने. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. ये बात सच है.

विद्रोह का बिगुल फूंकनेवाले टुन्ना पांडेय
इससे पहले भी टुन्ना जी पांडेय ने चुनाव नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर भड़ास निकाली थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरुष हैं. सुशील कुमार मोदी ने भारतीय जनता पार्टी को डूबो दिया है. पांडेय यहीं नहीं रुके थे उन्होंने कहा था कि ये दोनों नेता बैक डोर से आते हैं. इन लोगों में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.