ETV Bharat / state

सिवान में रेल टिकट में बड़ा खेल, दलालों का टिकट काउंटर पर है कब्जा

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:01 PM IST

टिकट काउंटर पर दलालों का कब्जा
टिकट काउंटर पर दलालों का कब्जा

सिवान जंक्शन टिकट दलालों का अड्डा बना हुआ है. टिकट काउंटर पर दलालों का कब्जा है (brokers occupy the ticket counter). दो दिन पहले यहां पहले से लाइन में लगे यात्री की दलालों ने जमकर पिटाई कर दी. सीसीटीवी में मारपीट का वीडियो (Video of assault in CCTV) कैद है. उसी दिन आवेदन देने के बाद भी GRP ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है.

सिवान : सिवान स्टेशन के टिकट काउंटर पर दलालों का कब्जा है (brokers occupy the ticket counter)और वे तत्काल से लेकर सामान्य तक में जमकर धांधली करते हैं. दो दिन पहले की बात है. पहले से लाइन में लगे यात्री को दलालों ने पीट दिया. घटना रविवार की दोपहर की है. पिटाई के बाद यात्रियों ने 3 दलालों की पहचान की और उन्हें नामजद करते हुए जीआरपी थाने में आवेदन दिया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. आज मंगलवार को मारपीट का सीसीटीवी वीडियो (Video of assault in CCTV) वायरल होने लगा तो जीआरपी थाना प्रभारी एक्शन में आए और बोले कि जांच कर FIR दर्ज की जाएगी और उन आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी.

दलालों की पिटाई का शिकार यात्री गोपालगंज का: जिस यात्री को दलालों ने दिन-दहाड़े रेलवे जंक्शन के तत्काल टिकट काउंटर पर पीटा है वह गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के पारस वार्ड नम्बर 6 के रहने वाला बलिउल्लाह है. जब बलिउल्लाह के साथ मारपीट की गई उस वक्त एक व्यक्ति उसके साथ मौजूद था, जिसका नाम ऐनुद्दीन है जो उसी के गांव का रहने वाला है. सवाल यह है कि मारपीट की घटना के बाद पीड़ित बलिउल्लाह ने जीआरपी थाने में आवेदन रविवार को ही दिया लेकिन मंगलवार को भी कोई FIR दर्ज की गई और न हीं उन आरोपी दलालों पर कोई कार्रवाई हुई है. वे रेलवे जंक्शन पर खुलेआम घूम रहे हैं.

टिकट काउंटर पर दलालों का कब्जा

ये भी पढ़ें :- पटना में रेल टिकट की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी, दलाली के खेल का खामियाजा भुगत रहे यात्री

तीनों टिकट दलाल, जिन्होंने यात्री को पीटा : यात्री बलिउल्लाह को जिन दलालों ने पीटा है उसकी पहचान पीड़ित ने कर ली है. नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तीनो दलालों के खिलाफ जीआरपी थाने में आवेदन दिया है, लेकिन FIR अभी तक दर्ज नही की गई है. जिन तीनो दलालों ने मारपीट यात्रियों के साथ कि है उसमें बिट्टू कुमार,अमन कुमार व मंटू कुमार शामिल हैं. लोग बता रहे हैं कि ये कोई छोटे टिकट दलाल नहीं, बड़े दलाल हैं. टिकट काउंटर पर इनका पहले से सब कुछ सेट रहता है. इनके दलाल किस्म के 10-15 लोग हैं जो रात से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं और जो यात्री आगे लाइन में रहते हैं, उन्हें मारपीट कर भगा देते हैं. किसी तरह बलिउल्लाह ने हिम्मत जुटा कर इन दलालों के खिलाफ FIR के लिए आवेदन दिया लेकिन रेलवे सोयी है. अब तो मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा है.

वीडियो वायरल होने के के बाद क्या बोले जीआरपी थाना प्रभारी : जब जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि जांच कर FIR दर्ज होगी. वही वायरल वीडियो को लेकर पूछा गया तो वह बोले कि तुरंत गिरफ्तारी होगी. सवाल यह है कि क्या रेलवे पुलिस दलालों से डर रही है या उनके प्रभाव में है? क्योंकि जब मारपीट की वीडियो वायरल होने लगी तब भी अब तक FIR दर्ज नही हुई है.
ये भी पढ़ें :- रेल टिकट दलाल को RPF ने छापा मारकर किया गिरफ्तार, बुकिंग टिकट के साथ कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.