ETV Bharat / state

सिवान में सिलेंडर बांटने गए वैंडर से 80 हजार की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखा रोका

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:45 PM IST

सिवान में गैस वैंडर से पूछताछ करती पुलिस
सिवान में गैस वैंडर से पूछताछ करती पुलिस

siwan Crime News सिवान में एक बार फिर बड़ी (80 thousand looted in Siwan) वारदात हुई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर गैस वेंडर से 80 हजार की लूटपाट की है. घटना दरौली थाना क्षेत्र के मठिया नहर के पास की है. पुलिस जांच में जुटी. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान: बिहार के सिवान में (Looting in Siwan) अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी सरेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला घटना दरौली थाना क्षेत्र के मठिया नहर के पास की है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने अम्बेडकर इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर से हथियार दिखा कर 80 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.



ये भी पढ़ें : सिवान में हथियार सप्लायर गिरफ्तार, पिस्टल के साथ कई गोलियां और कैश बरामद

दरौली थाना क्षेत्र में बांटने गया था सिलेंडर: पीड़ित गैस वेंडर रंजीत कुमार साह ने बताया कि वह और उसका साथी गौरव राजभर रोज की तरह वह दोनों 70 पीस गैस पीकअप में लोड कर दरौली थाना क्षेत्र में गैस वितरण करने गया था. जब वितरण कर मठिया नहर पुल के पास अभी पहुंचे ही थे कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी आये और पिस्टल दिखाकर कलेक्शन 80750 रुपया और रेडमी का मोबाइल लूट कर आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद वेंडर ने इसकी सूचना मालिक को और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी.


तीन की संख्या में थे अपराधी : बाइक सवार तीन अपराधियों ने पहले गाड़ी रुकवाई और फिर पिस्टल तान कर सारा पैसा और एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम है. जिले में बढ़ रहे अपराध से परेशान है. आये दिन जिले में अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं.


सूचना पर पहुंची पुलिस : इंडियन गैस एजेंसी के वेंडर से हथियार के बलपर लूट की सूचना पर दरौली थाना प्रभारी रितेश मंडल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.