ETV Bharat / state

Crime in Sitamarhi: थानेदार ने SP के आदेश पर भी नहीं की कार्रवाई तो दुष्कर्म पीड़िता ने खा लिया जहर

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:49 PM IST

सीतामढ़ी में एक दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित युवती के द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि एसपी के निर्देश के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

sitamarhi
दुष्कर्म पीड़िता ने खा लिया जहर

सीतामढ़ीः देश में महिलाओं के संग होने वाले दुष्कर्म(Case of Molestation in India) के ज्यादात्तर मामले इसलिए सामने नहीं आते क्योंकि पुलिस इन मामलों को गंभीरता से नहीं लेती. इसका ही एक उदहारण जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां के थाने में एक युवती अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने पहुंची थी. लेकिन अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहनेवाले थानाध्यक्ष ने पीड़िता को डांट-डपट कर भगा दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि पीड़िता ने जहर खा लिया. अब इस मामले को लेकर हड़कंप मचा है.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ीः बदमाशों ने छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, कोचिंग संचालक गिरफ्तार, एक अन्य फरार

पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन
जानकारी के अनुसार मामले बाजपट्टी थाना क्षेत्र (Bajpatti Police Station Area) के एक गांव का है. बताया जाता है कि यहां की रहने वाली एक युवती के संग गांव के ही मोहम्मद सरिक ने दुष्कर्म किया. मामले को लेकर पीड़िता के पिता 3 जून को आवेदन देने बाजपट्टी थाना पहुंचे. लेकिन कानून के दर से उन्हें डांट कर भगा दिया गया. पीड़िता के पिता की माने तो थानाध्यक्ष ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें डांट कर थाने से भगा दिया.

एसपी के निर्देश पर भी नहीं हुई कार्रवाई
थाने में पीड़िता की बात नहीं सुने जाने के बाद उसके पिता ने मामले की शिकायत जिले के एसपी हरीकिशोर राय (Sitamarhi SP Harikishore Rai) से की. मामले के संज्ञान में आते ही एसपी ने थाने की पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया.

लेकिन इसके बाद भी थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की. एसपी के आदेश की खानापूर्ति करने के लिए बाजपट्टी थाना पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. लेकिन पीड़िता के पिता का आरोप है कि मामला उस धारा के तहत दर्ज नहीं हुआ है जिसके तहत होना चाहिए था. वहीं उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित युवती ने खाया जहर
एक और जहां पीड़िता के पिता न्याय के लिए थाने से लेकर एसपी तक के दरवाजों के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं पिता को न्याय के दर से मिल रहे दुत्कार से तंग पीड़ित युवती ने बीती रात जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. परिजनों ने आनन-फानन में युवती को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद युवती को खतरे से बाहर बताया है.

इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर युवती का हाल जाना है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.