भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार दो तस्करों से मिले 41 लाख रुपये

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:09 PM IST

सीतामढ़ी में लाखों के नेपाली करेंसी बरामद

सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने भारत नेपाल सीमा से दो युवकों को गिरफ्तार किया (Two Smugglers Arrested On Indo Nepal border) है, जो अवैध रूप से भारतीय और नेपाली करेंसी लेकर जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi Crime News) से लगे भारत-नेपाल की सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार (Two Smuggler Arrested In Sitamarhi) की गया. इनके पास से नेपाली और भारतीय करेंसी के 41 लाख रुपये मिले हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक रुपयों की तस्करी करके के फिराक में है. ऐसे में पुलिस ने दोनों को जाल बिछाकर भारत नेपाल की सीमा से लगे भीठामोर बॉर्डर के पास गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्करों से पूछताछ चल रही है.

यह भी पढ़ें: बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था ट्रक चालक, लोगों की मदद से पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ा

छापेमारी में तस्कर हुए गिरफ्तार: सुरसंड थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग नेपाली और भारतीय करेंसी की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम का गठन का अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जिसमें दो युवक पुलिस के गिरफ्त में आ गए. गिरफ्तार मनीष कुमार नाम का युवक अपने बाइक पर करीब 12 लाख रुपए की नेपाली करेंसी और 17 लाख 90 हजार भारतीय करेंसी ले जा रहा था. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया. एक अन्य युवक भी इसके साथ गिरफ्तार हुआ है.


यह भी पढ़ें- शिवहर से पशु समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

कई सालों से कर रहे थे तस्करी: पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग रोज इसी रास्ते से भारतीय करेंसी और नेपाली करेंसी की तस्करी करते हैं. दोनों युवकों की निशानदेही पर एक मोबाइल की दुकान में भी छापेमारी की गई. जहां से भी नेपाली करेंसी बरामद किए गए. बता दें कि भारत और नेपाल कि सीमा से लगे सीतामढ़ी जिले की खुली बॉर्डर के कारण लगातार तस्करी के मामले बढ़ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.