ETV Bharat / state

Fire In Sitamarhi : सीतामढ़ी शहर के बीचों-बीच मौजूद दर्जनों दुकान में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 5:48 PM IST

सीतामढ़ी में गुरुवार रात शहर के बीचों-बीच मौजूद दर्जनों दुकान भीषण आग की चपेट में आ गईं. इस अगलगी में करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Several shops caught fire in Sitamarhi
सीतामढ़ी शहर के बीचों-बीच मौजूद दर्जनों दुकान में लगी आग

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी शहर के बड़ी बाजार इलाके में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई. इस बात की सूचना लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने में लग गए. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि एक के बाद एक करते हुए 12 से अधिक दुकानें चपेट में आ गईं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा कि इस अगलगी में 50 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है.

इसे भी पढ़े- Molestation in Sitamarhi: यूपी की महिला के साथ सीतामढ़ी में दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

सीतामढ़ी में आग से लाखों का नुकसान : वहीं, दमकल की टीम के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे रहे. बाद में घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.हालात की भयावहता को देखते हुए एसडीएम प्रशांत कुमार खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीतचीत कर उन्हें शांत कराया. हालांकि सदर एसडीएम के पहुंचने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. टीम ने घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सरकारी फंड से की जाएगी पीड़ितों की मदद: इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की चपेट में आने से तकरीबन दुकान में रखें 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गईं. हमने अपनी जमा पूंजी इस दुकान में लगाई थी. आग लगने से सब जलकर राख हो गया है. अब हमारे ऊपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. सरकार से अनुरोध है कि हमारी सहायता करे. वहीं, मामले को लेकर एसडीएम सदर प्रशांत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.