ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः DM के प्रयास का दिख रहा है असर, लोग कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 4:43 PM IST

'जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. राशन दुकान, दवा दुकान और बैंकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन शुरू से तत्पर था.'

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

सीतामढ़ीः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. जिला प्रशासन लोगों से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. जिसका असर अब दिखने भी लगा है. राशन दुकान, दवा दुकान और बैंकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मिलेगा राशन
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिले में लोगों को राशन मिल सके इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. जन वितरण राशन की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी.

सीतामढ़ीः
बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते लोग

सुबह 7 बजे 10 बजे पूर्वाहन में सभी श्रेणी के वृद्ध राशनकार्डधारी को प्राथमिकता मिलेगी, 10 बजे पूर्वाहन से 2 अपराह्न तक सभी श्रेणी के राशन कार्डधारी राशन का उठाव करेंगे, वहीं, 2 बजे अपराह्न से 4 बजे अपराह्न तक सभी श्रेणी की महिला राशनकार्ड धारी को प्राथमिकता दी जाएगी.

तीन महीने तक मिलेगा राशन
सरकार के निर्देश के आलोक में अप्रैल, मई, जून में सभी राशन कार्डधारी को प्रतिमाह प्रति यूनिट अतिरिक्त 5 किलोग्राम मुफ्त चावल भी मिलेगा. जैसे ही दुकानों पर दाल उपलब्ध करा दी जाएगी वैसे ही प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल भी मुफ्त मिलेगी.

जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की शिकायत और सहायता के संबंध में जिला नियंत्रणकक्ष आपूर्ति 06226-250317, सीतामढ़ी सदर के लिए 9473191290, बेलसंड के लिए 9473191291 और पुपरी अनुमंडल के लिए 9473192292 नंबर जारी किया है. लोग इस पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.