ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा विवाद: युवक पर चाकू से हमले के बाद से गांव में तनाव, प्रशासन ने करवाया शांति बैठक

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 6:25 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा विवाद (Nupur Sharma Controversy) को लेकर प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच शांति के लिए बैठक करवाई लेकिन पीड़ित पक्ष कह रहा है कि इस मामले से नूपुर शर्मा का नाम हटाने का दबाव है. वहीं प्रशासन इसे कुछ युवकों के बीच का विवाद बताने में लगा है. क्या है पूरा मामला जानें..

Nupur Sharma Dispute In Sitamarhi
Nupur Sharma Dispute In Sitamarhi

सीतामढ़ी: बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक (Attack on Nupur Sharma Supporter in Sitamarhi) पर हमले के आरोप के बाद से ही सीतामढ़ी के नानपुर के बहेरा गांव (Nanpur Behera Village) में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक करवाई गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस एफआईआर से नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Dispute In Sitamarhi) का नाम हटाने का दबाव बना रही थी इसलिए उनका नाम हटाना पड़ा.

पढ़ें- बिहार में नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक पर चाकू से हमला, परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोप

दोनों पक्षों के बीच कराई गई बैठक: नूपुर शर्मा विवाद के मद्देनजर गांव के दोनों पक्षों के लोगों और जनप्रतिनिधियों को बैठाकर शांति समिति की बैठक जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गयी. इस बैठक में एसडीएम पुपरीऔर प्रखंड विकास पदाधिकारी नानपुर भी मौजूद रहे. दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. शांति स्थापित करने के लिए घंटों बैठक चली.

बहेरा गांव में वारदात के बाद से तनाव: बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए. नानपुर उत्तरी के मुखिया मो. नजालम का कहना है कि वारदात को नूपुर शर्मा को लेकर अंजाम नहीं दिया गया था बल्कि सिगरेट का धुआं मुंह में छोड़ने को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि अंकित पर चाकुओं से हमला कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अंकित नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था इसलिए उसपर हमला किया गया था. प्रशासन भी मामले को संदिग्ध मान रहा है और उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है.

"नूपुर शर्मा वाला एंगल गलत है. हकीकत में मामला कुछ और है. सिगरेट का धुआं मुंह में छोड़ने को लेकर युवकों के बीच विवाद हुआ था. हमारे पंचायत में आजतक ऐसा कुछ नहीं हुआ था. हम 10 साल से मुखिया हैं. बचपन से ही देख रहे हैं गांव में अमन चैन का माहौल बना हुआ है."- मो. नजालम, मुखिया, नानपुर उत्तरी

"घटना के बाद थाना से फोन आया. थाने में हमने आवेदन दिया था. फिर डीएसपी साहब आए उन्होंने जैसा कहा हमलोग लिखकर आ गए. एफआईआर से नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया गया. हमारे पास सारे आवेदन की कॉपी है. हम प्रशासन से चाहते हैं कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिले."- ग्रामीण

"मामले को अनावश्यक तूल दिया गया है. लड़का किस कारण से ऐसा बयान दे रहा है हमें नहीं मालूम. पुलिस का कोई दबाव नहीं है सिर्फ सही बात लिखने को कहा गया. मामले को धार्मिक रंग या कोई दूसरा रंग देने की जरूरत नहीं है."- नवीन कुमार, एसडीएम पुपरी

जख्मी अंकित के घर लटका ताला: वहीं जब हमारी टीम जख्मी अंकित के घर पहुंची तो वहां ताला लटका था. घटना के बाद अंकित के परिजन इतना डर गए कि सभी दरभंगा अंकित के साथ चले गए. ग्रामीणों ने जो बताया कि पुलिस ने दो बार थाना पर बुलाकर एफआईआर से नूपुर शर्मा का नाम हटवाया. वहीं पड़ोसी ने बताया कि अपने गांव से बाहर जाने मे दहशत होती है.

क्या है पूरा मामला: 16 जुलाई को गांव के युवक अंकित (Attack on Nupur Sharma Supporter in Sitamarhi) को कुछ लड़कों ने इसलिए चाकू मार दिया, क्योंकि वह अपने मोबाइल में नुपूर शर्मा का स्टेटस देख रहा था. घटना में अंकित बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती युवक अंकित ने मीडिया को बताया कि शनिवार को गांव से दूर नानपुर में एक पान की दुकान पर खड़ा होकर वो अपने मोबाइल फोन में नूपुर शर्मा का वीडियो स्टेटस देख रहा था. तभी पास में खड़े तीन युवक जो सिगरेट पी रहे थे, उन्होंने टोकते हुए पूछा कि क्या तुम नूपुर शर्मा के समर्थक हो? अंकित ने युवकों को जवाब देते हुए कहा कि इससे तुम लोगों को क्या लेना-देना, तो उन्होंने सिगरेट का धुआं मुंह पर फेंकते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन लोगों ने चाकू निकालकर अंकित पर 5 से 6 बार वार करते हुए उसे घायल कर दिया.


परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोप: वहीं, युवक के पिता मनोज झा ने कहा कि हमारे केस को सिम्पल बना कर दर्ज किया गया है, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वो लोग हम पर दोबारा अटैक कर सकते हैं. युवक के पिता ने पुलिस प्रशासन से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. जख्मी युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

अब तक दो आरोपी गिरफ्तार: हालांकि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया लेकिन शिकायत में नूपुर शर्मा का जिक्र नहीं किया गया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू गई. इस बीच मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

क्या है नूपूर शर्मा से जुड़ा मामला: भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के भाषण (Nupur Sharma Comment Controversy) को लेकर विवाद अभी तक जारी है. उदयपुर में हुई हत्या का भी नुपूर शर्मा के बयान से ही कनेक्शन है. अब एक बार फिर नूपुर शर्मा का नाम चर्चा में आ गया, सीतामढ़ी का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट भी नूपुर शर्मा को फटकार लगा चुका है. कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के लिए नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को फटकार लगाई थी. मामला 26 मई को एक टीवी डिबेट शो के दौरान पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी से संबंधित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.