अमृत महोत्सव पर सीतामढ़ी में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन, डीएम ने दिखायी हरी झंडी

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 6:51 PM IST

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी में अमृत महोत्सव की रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने फिट इंडिया के लिए प्रतिभागियों को शपथ भी दिलायी.

सीतामढ़ी: जिला प्रशासन के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) एवं आईसीडीएस के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2021 जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कुमार चौक, डुमरा से जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) ने गुब्बारों को हवा में उड़ाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.

यह भी पढ़ें- कैमूर के 'अमृत महोत्सव' में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने लगाया धांधली का आरोप

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को बारी-बारी से फिट इंडिया की शपथ एवं पोषण माह शपथ दिलाई गई. जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाकर अपनी मातृभूमि को नमन किया.

देखें वीडियो

जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रंजना भारती, डीपीओ एसएस ए एके पाठक एवं जिला युवा अधिकारी अभिषेक कुमार गौतम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया. 'फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज' एवं 'सही पोषण सीतामढ़ी रोशन' जैसे नारों के साथ सभी प्रतिभागियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 मैं दौड़ लगाई.

यह दौड़ कुमार चौक से डुमरा थाना, बड़ी बाजार, शंकर चौक एवं पुनः कुमार चौक होते हुए सैनिटेशन पार्क तक जाकर खत्म हुई. युवा अधिकारी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सीतामढ़ी जिले के कुल 75 गांव में प्रत्येक कार्यक्रम में 75 लोगों को सम्मिलित करते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है.

फिट इंडिया फ्रीडम रन एवं राष्ट्रीय पोषण माह के प्रति लोगों में सकारात्मक ऊर्जा लाने हेतु जन जागरुकता के माध्यम से लोगों को लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया जाएगा. केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजीव नंदन कुमार ने युवाओं को राष्ट्र के मुख्यधारा का सिपाही बतलाते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका हेतु प्रेरित किया.

एक स्वस्थ समाज बनाने हेतु युवाओं को आगे आकर समुदाय के बीच लोगों को जागरूक करने हेतु आवाहन किया. इस अवसर पर समरेंद्र नारायण डीसीएम सीतामढ़ी, प्रोफेसर रेनू ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर मिश्र, सचिव कर्तव्य सेवा संस्थान नीरज कुमार गोयनका, टीम लीडर रक्तदाता समूह सीतामढ़ी सतीश कुमार व अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन, ITBP के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.