ETV Bharat / state

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जनता ने बदलाव के लिए दिया है वोट: हरीश रावत

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 8:22 PM IST

रामदुलारी सिन्हा की स्मृति में सीतामढ़ी के कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Former Uttarakhand CM Harish Rawat) पटना आये थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है. उन्होंने इन दोनों प्रदेश में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है.

हरीश रावत
हरीश रावत

पटना: गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है. यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Former Uttarakhand CM Harish Rawat) ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कही. उनका कहना था कि एमसीडी चुनाव में जो नतीजे आए हैं, वहां जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया था. उन्होंने उम्मीद जतायी कि गुजरात और हिमाचल में कांग्रेस बेहतर प्ररदर्शन करेगी.

इसे भी पढ़ेंः MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP

जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया.



चुनाव का महत्व: बिहार आने के विशेष प्रयोजन के बारे में जानकारी देते हुए हरीश रावत ने बताया कि वरिष्ठ नेता रामदुलारी सिन्हा की स्मृति में सीतामढ़ी में एक कॉलेज है. उसी कॉलेज में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए बिहार आए हैं. गुरुवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बारे में हरीश रावत ने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है. आज के वातावरण में चुनाव का जो महत्व है वह लोकतांत्रिक संस्थाओं, संवैधानिक लोकतंत्र गांधी, नेहरू के सिद्धांतों की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है.

परिवर्तन के लिए वोटः हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल और गुजरात की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट किया है. कांग्रेस वहां बहुत अच्छा करेगी. दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस को आशातीत सफलता नहीं मिल सकी है, इसके क्या कारण हो सकते हैं. इस पर हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली में परिवर्तन के लिए वोट हुआ है. 15 साल से दिल्ली में बीजेपी का जो कब्जा था, वह समाप्त हुआ.

इसे भी पढ़ेंः Gujarat Assembly Election Result : गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

अखिलेश सिंह को बधाई दीः बिहार में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को बनाये जाने के बारे में सवाल किये जाने पर हरीश रावत ने अखिलेश सिंह को बहुत बधाई दी. कहा, कि मदन मोहन झा ने बहुत अच्छा काम किया था. अखिलेश सिंह उस काम को और तेजी से आगे बढ़ाएंगे. वे अच्छे संगठनकर्ता हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार कांग्रेस एक नए जोश के साथ काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.