ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime: भारत-नेपाल की सीमा पर आलू व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:57 AM IST

सीतामढ़ी में भारत-नेपाल की सीमा पर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. नेपाल से आए अपराधियों ने व्यवसायी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में एक और शख्स घायल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में आलू व्यवसायी की हत्या
सीतामढ़ी में आलू व्यवसायी की हत्या

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भारत नेपाल के सीमा पर लगातार अपराधियों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सोमवार की देर रात की है जहां बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी को गोली मार दी. अपराधियों की गोलीबारी में एक अन्य शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को इलाज के लिए पीएससी में भर्ती कराया. जहां घायल व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य शख्स को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें-सीतामढ़ी में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा

एक और शख्स घायल: स्थानीय लोगों ने बताया कि मेजरगंज, पचहरवा पंचायत के राजीव कुमार मेहता को सोमवार की देर रात तीन अज्ञात अपराधियों ने सिर और गर्दन में 3 गोली मार कर भाग गए. उस समय राजीव मेहता बेलवा मरपा चौक पर चौकी पर बैठे थे. अपराधी अपाची बाइक पर 3 की संख्या में थे. राजीव मेहता के गर्दन और सिर में गोली मारी गई है. राजीव मेहता के नजदीक खड़े राम पुकार पासवान को भी हाथ में गोली लगी है. घायल मेहता को परिजनों ने गाड़ी से सीतामढ़ी अस्पताल में पहुंचाया है, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"राजीव कुमार मेहता को सोमवार की देर रात तीन बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने सिर और गर्दन में 3 गोली मारकर हत्या कर दी है. राजीव मेहता के पास खड़े राम पुकार पासवान को भी हाथ में गोली लगी है. अपराधी अपाची बाइक पर 3 की संख्या में आए थे."-स्थानीय

नेपाल की ओर भागे अपराधी: वहीं पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत व्यवसायी आलू प्याज के व्यवसाय के साथ-साथ नेपाल और भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में भी व्यवसाय का काम करता था. ऐसा कहा जा रहा है कि पैसे से की लेनदेन को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी व्यवसायी को गोली मारने के बाद बाइक से नेपाल की ओर चले गए. मृत व्यवसायी का सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.