ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, होम आइसोलेट रहने का निर्देश

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:08 PM IST

सीतामढ़ी में 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद से दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है.

Corona virus
Corona virus

सीतामढ़ी: सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में युद्ध स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद जिले में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. सोमवार को बेलसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. इसके बाद से दोनों पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना से पीड़ित मरीज के परिजनों ने बताया कि संक्रमित डायबिटीज और अन्य बीमारी से पीड़ित है. इसलिए उन्हें होम आइसोलेट किया जाना उचित नहीं होगा. सरकार द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में इन्हें भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा है. ताकि वहां चिकित्सकों की देखरेख में इनका समुचित इलाज हो सके.

देखें रिपोर्ट...

पढ़ें: शाहनवाज हुसैन बनेंगे बिहार के वित्त मंत्री? ये रिश्ता तो यही बताता है

सीतामढ़ी में मार्च 2020 से 18 जनवरी 2021 के बीच कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, करीब ढाई हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

ये भी पढ़ें: JDU दफ्तर पहुंचे नीतीश कुमार, पार्टी नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,58,739 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 211 नए मामले सामने आए हैं. जबकि रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 211 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1457 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.