रोते हुए मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा बच्चा- 'पुलिस अंकल.. मम्मी मारती है'

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 1:42 PM IST

Child complains to mother in Sitamarhi

बिहार के सीतामढ़ी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया. रोते हुए एक बच्चा थाना पहुंचा और पुलिस से अपनी मां की रोते हुए शिकायत (Child Complains To Mother In Sitamarhi) करने लगा. पढ़ें पूरा मामला..

सीतामढ़ी: बच्चे अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. मां के बिना बच्चा नहीं रह सकता है लेकिन जिले के एक मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया है. मां की पिटाई और खाना नहीं देने की शिकायत लेकर 8 वर्षीय बच्चा नगर थाने (Child Reached Nagar Thana Sitamarhi) पहुंच गया. उसने रोते हुए पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई. मामला सीतामढ़ी शहर के चंद्रिका मार्केट गली का रहने वाला है.

पढ़ें- शर्मनाक! बेटी से ज्यादा नंबर लाता था छात्र, इसलिए कोल्डड्रिंक में जहर देकर मार डाला

मां की शिकायत लेकर बच्चा पहुंचा थाने: मां की शिकायत ले थाना पहुंचे 8 साल के बच्चे का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. थाना पहुंचे बच्चे ने रो रोकर पुलिस वालो को अपनी पिटाई की दास्तां सुनाई. नगर थाना का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चे ने बताया की जब वो अपनी मां से खाना मांगने गया तो उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी. यहां तक की उसकी मां समय से उसे खाना भी नहीं देती है.

" मम्मी खाना नहीं बनाती है. बोलते हैं खाना बनाने के लिए तो नहीं बनाती है. इसी बात को लेकर मार दी. 4 क्लास में पढ़ते हैं. खाना बनाने के लिए बोलने पर मारती है मम्मी. " - मां की शिकायत करने वाला बच्चा

थानाध्यक्ष ने बच्चे को खिलाया खाना: पहले तो थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बच्चे की पूरी शिकायत सुनी और फिर उसे चुप कराकर खाना खिलाया गया. उसके बाद बच्चे के परिवार वालों को बुलाया गया. परिजनों को बच्चे को ना मारने की हिदायत दी गई और बच्चे को भी समझा बुझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने परिजनों को हिदायत देते हुए कहा कि बच्चे को समय से खाना खिलाना है और उसके साथ मारपीट ना करें.


Last Updated :Sep 13, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.