ETV Bharat / state

Sitamarhi bekaar Chaiwala: 'बेकार चायवाला' को बनाया ट्रेडमार्क, ग्रेजुएट तीन युवकों की पहल

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 10:14 PM IST

पढ़े लिखे युवा बिहार की सड़कों पर यूनिक नाम से दुकान खोलकर चाय बेच रहे हैं. सीतामढ़ी के तीन ग्रेजुएट युवकों की 'बेकार चाय' लोगों को दीवाना बना रही है, तीनों ने बीसी नाम से दुकान का ट्रेडमार्क भी बना लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में बेकार चाय वाला
सीतामढ़ी में बेकार चाय वाला

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में (bekaar Chaiwala in Sitamarhi) बेकार चाय वाला सबों को कर रहा आकर्षित. रोजगार के साथ जॉब क्रिएट करने की मंशा से तीनों ने बीसी नाम से अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन कराकर ट्रेडमार्क भी बनाया है.आईपीसी के वेबसाइट पर जाकर बीसी चाय का पूरी जानकारी भी ले सकते है. बता दें कि आशुतोष कुमार झा, गौरव झा व सौरभ झा ग्रेजुएट है.

ये भी पढ़ें : Bhagalpur Crorepati Chaiwala: सूट बूट में चाय बेचते हैं दीपक, बोले- 'करोड़पति चायवाला सुनना अच्छा लगता है'

मर्यादा पथ में खोली चाय की दुकान: जिला मुख्यालय के मर्यादा पथ में प्रधान डाकघर व पथ निर्माण विभाग के बीच में तीनों युवक स्टॉल लगाकर चाय बेच रहे है. उनके स्वादिष्ट चाय को लेकर पंसद कर रहे है. अधिवक्ता, युवा व आमलोग खासतौर पर उनकी दुकान पर चाय पीने पहुंच रहे है.खास बात यह है कि तीनों ने बीसी नाम से अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन कराकर ट्रेडमार्क भी बनाया है.आईपीसी के वेबसाइट पर जाकर बीसी चाय का पूरी जानकारी भी ले सकते है. सामान्य चाय के साथ-साथ एडिबल कप में मिली चाय लोग खास पसंद कर रहे है.

दवा कंपनी में मैनेजर की नौकरी छोड़ दी: तीनों युवक में आशुतोष कुमार झा डुमरा प्रखंड अंतर्गत अमघट्टा रोड निवासी रिटायर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार झा का पुत्र है. आशुतोष बताते है कि परिवार का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. शुरू में पिताजी तैयार नही थे, लेकिन अब उनका सपोर्ट भी मिल रहा है.

पहले लोगों ने मजाक उड़ाया: अपना कुछ करने की चाहत में दवा कंपनी में मैनेजर की नौकरी छोड़कर चाय की दुकान चला रहे है. जिला मुख्यालय के ही कैलाशपुरी निवासी गौरव झा व सौरभ झा के दोनों अनुप झा के पुत्र है. तीनों ने विचार-विमार्श करने के बाद का स्टॉल लगाकर चाय का स्टॉल लगाने का मन बनाया. तीनों बताते है कि शुरुआती दौर में नकारात्मक सोच रखने वाले कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया, लेकिन समाज के बुद्धिजीवियों ने उनका हौसला बढ़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.