ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : DM ने अधिकारी और कर्मचारियों को दिलाई शराब नहीं पीने की शपथ

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 4:31 PM IST

बिहार में जहीरीली शराब कांड के बाद प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. शनिवार को एक बार फिर सीतामढ़ी जिलाधिकारी (Sitamarhi DM) और उत्पाद विभाग ने सभी सरकारी कर्मियों को शराब नहीं पीने की दोबारा शपथ दिलाई. पढ़ें पूरी खबर...

अधिकारियों और कर्मियों को दिलवाई शपथ
अधिकारियों और कर्मियों को दिलवाई शपथ

सीतामढ़ी: बिहार में जहीरीली शराब से मौत को लेकर हुए किरकिरी के बाद सरकार और प्रशासन अब फिर से जागरुकता अभियान पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ( Sitamarhi DM ) और एसपी हर किशोर राय लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं. शराबबंदी को लेकर जिलाधिकारी ने मद्य निषेध विभाग और जिले के तमाम थाना अध्यक्षों के साथ समाहरणालय में भी एक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने शराबबंदी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें :- समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और मौत, अब तक 8 की गई जान
वहीं मौके पर समाहरणालय में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर राय समाहरणालय के अधिकारियों और कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने को लेकर एक बार फिर शपथ दिलवाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शराब सेहत के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि शराब के सेवन न करने को लेकर दूसरों को भी प्रेरित करेंगे. पूरे बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है और शराब के सेवन करने वाले पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

देखें वीडियो

जिले के उत्पाद विभाग और प्रखंड कार्यालय में भी पदस्थापित कर्मियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई. जिले के सभी थाने में भी शराबबंदी को लेकर और शराब का सेवन नहीं करने को लेकर शपथ दिलवाई गई.

बता दें कि जहरीली शराब के कारण लगातार बिहार में इस साल अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 16 नवंबर को समीक्षात्मक बैठक के बाद जिस अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी, उस पर सख्त कर्रवाई की जाएगी. जिसके बाद अब अधिकारियों की नींद टूट गई है.

ये भी पढ़ें: UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.