ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सिंगरहिया चौक के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:51 PM IST

सीतामढ़ी में सिंगरहिया चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

sitamadhi
बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

सीतामढ़ी: जिले में लगातार अपराधियों का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र का है. जहां, सिंगरहिया चौक के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मुंगेर के ओमप्रकाश कोदारा के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी

जल्द ही होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले में बालू-सीमेंट व्यवसायी प्रमोद प्रसाद के यहां मुंगेर के रहने वाले ओमप्रकाश कोदारा काम करता था. ओम प्रकाश बुधवार को किसी के पास से बकाये पैसे लेने गया था. इसी दौरान सिंगरहिया चौक के पास अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल ही ओमप्रकाश की मौत हो गई. एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें..भोजपुर में बैंक लूटने के बाद अपराधियों ने अपने ही साथी को मारी गोली

'अपराधियों के द्वारा हत्या कर शव को 1 घंटा पहले सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सिघरहिया चौक के समीप फेंक दिया गया है. मामले की जांच जल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया है'.- हरि किशोर राय, नव पदस्थापित एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.