ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुकी पीएचसी की महिला कर्मी सहित 6 संक्रमित

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:03 PM IST

शेखपुरा में दूसरे दिन 6 कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया है. हसनगंज से एक, कारे से एक, ढेवसा लोदीपुर से एक, बरबीघा के गंगटी से एक और चेवाड़ा के पीएचसी कर्मी व एक चाय दूकानदार का दामाद संक्रमित मिला है.

Sheikhpura Sadar Hospital
शेखपुरा सदर अस्पताल

शेखपुरा: जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर की आशंका बढ़ गई है. बुधवार को जिले के विभिन्न इलाकों से 6 संक्रमित पाए गए. इसमें से तीन महिला और तीन पुरुष हैं. एक पुरुष की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

शेखपुरा में दूसरे दिन 6 कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया है. मंगलवार को एक संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में दल्लू चौक से लेकर खाण्ड पर मोहल्ले तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कागजों पर कर दी गई है. आलम यह है कि मंगलवार को दवा दूकानदार जो संक्रमित पाए गए थे उनकी दवा दुकान बुधवार को खुली देखी गई. उस स्थल पर न बैरिकेटिंग की गई और न मजिस्ट्रेट दिखे.


2 दिन में जिले में मिले 7 संक्रमित
सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा "बुधवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है. हसनगंज से एक, कारे से एक, ढेवसा लोदीपुर से एक, बरबीघा के गंगटी से एक और चेवाड़ा के पीएचसी कर्मी व एक चाय दूकानदार का दामाद संक्रमित मिला है. उनके परिवारों से मिलकर सभी लोगों की जांच की जा रही है."

भागलपुर, पटना, सूरत और कोलकाता से आए थे संक्रमित
डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने कहा "बुधवार को 6 संक्रमित मिले. इनमें से हसनगंज से एक पुरुष भागलपुर से आए थे. कारे गांव निवासी एक महिला पटना से आई थी. ढेवसा लोदीपुर में एक महिला सूरत से लौटी थी. बरबीघा प्रखंड अंतर्गत गंगटी गांव निवासी संक्रमित की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. चेवाड़ा के एक चाय दूकानदार का दामाद संक्रमित मिला है वह कोलकता से आया था."

चेवाड़ा प्रखंड की एक महिला कर्मी पॉजिटिव पाई गई. उसने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था. महिला के परिवार वालों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.