शेखपुरा की रुचि सिन्हा ने बढ़ाया जिले का मान, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 11:03 PM IST

शेखपुरा की रुचि सिन्हा
शेखपुरा की रुचि सिन्हा ()

शेखपुरा की रुचि सिन्हा (Sheikhpura Ruchi Sinha) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा दिया है. रुचि की इस सफलता पर परिवार वाले और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा: बीपीएससी (BPSC) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (31st Bihar Judicial Service Examination) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शेखपुरा की रुचि सिन्हा ने सफलता हासिल की है. रुचि के पिता शेखपुरा कोर्ट में लोक अभियोजक के रूप में कार्यरत हैं. रुचि ने जुडिशियल एग्जाम पास कर परिवार सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है.

ये भी पढ़ें- मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर

रूचि ने बढ़ाया जिले का मान: रुचि जिले के मुरारपुर गांव की रहने वाली है. उसकी इस सफलता पर परिवार के साथ-साथ गांव के लोगों में भी हर्ष का माहौल है. रुचि के घरवालों ने बताया कि रुचि एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई खत्म करने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया. इसके साथ ही वह दिल्ली विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पढ़ाने का भी काम किया.

न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता: रुचि ने 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सफल होकर मान-सम्मान बढ़ाया है. बता दें कि इससे पहले लोक अभियोजन उदय नारायण सिन्हा के बेटे भी 30वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सफल होकर अभी कार्य कर रहे हैं. बेटा-बेटी के सफलता प्राप्त करने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें - BPSC 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, रांची की भावना नंदा बनी टॉपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.