ETV Bharat / state

LJP Poster War: चिराग पासवान से यारी में गद्दारी नहीं और गद्दारी में चिराग पासवान से यारी नहीं

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:36 PM IST

इन दिनों लोक जनशक्ति पार्टी का पोस्टर वॉर(LJP Poster War) बिहार की सियासत के केंद्र में है. चिराग गुट ने पशुपति कुमार पारस को कटप्पा की संज्ञा तो दे ही दी थी. अब भतीजे चिराग, चाचा को हिंसक पशु बता रहे हैं. शेखपुरा में पोस्टर जारी कर चाचा को रावण और भतीजे को अर्जुन दिखाया गया है.

LJP Poster War
LJP Poster War

शेखपुरा: लोजपा (Lok Janshakti Party) में चल रहे घमासान के बीच पोस्टर वॉर भी चालू है. राजधानी पटना के बाद अब शेखपुरा में भी पोस्टर लगाए जा रहे हैं. धर्म से जोड़कर इस पोस्टर में लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को अर्जुन और पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को रावण दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें- LJP में पोस्टर वार: 'गद्दार चाचा से सावधान'- चिराग गुट ने जारी किया पोस्टर

एलजेपी के दो खेमों में पोस्टर वॉर
लोक जनशक्ति पार्टी के अंदर अभी चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान का दो खेमा बना है. इस पोस्टर में चिराग को अर्जुन और पशुपति कुमार पारस को रावण दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें- LJP Split Case: 'बंगले' का असली हकदार कौन, चिराग या पशुपति पारस? एक्सपर्ट से समझिए विकल्प..

पारस को हिंसक पशु की संज्ञा
पोस्टर में लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने जहां चिराग पासवान को अर्जुन बताया है. वहीं, पशुपति कुमार पारस के साथ अन्य बागी सांसदों को हिंसक पशु बताया है और खुद जिलाध्यक्ष इमाम गजाली कृष्ण भगवान के रूप में रथ पर सारथी बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- बड़ा सवाल- सांसद प्रिंस राज आखिर हैं कहां, खुलकर क्यों नहीं आ रहे सामने?

जारी है वॉर
पोस्टर वॉर का यह खेल तब से शुरू है जबसे पार्टी में बगावत हुई. लोजपा ऑफिस के बाहर सभी बागी सांसदों के पोस्टरों पर मुंह पर कालिख भी पोत दी गई थी. बता दें कि हाल में ही लोजपा के अंदर बड़ी टूट हुई है. पार्टी के पांच सांसदों ने चिराग का साथ छोड़ दिया है. वहीं चिराग को हटाकर अब पशुपति कुमार पारस को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है.

अर्जुन की भूमिका में चिराग
पोस्टर में चिराग पासवान, अर्जुन बने अपने बाण से हिंसक पशु बने पशुपति पारस, प्रिंस राज, नवादा सांसद चन्दन सिंह, वीणा देवी, महबूब अली कैंसर को मारते हुए दिखाए गए हैं. फिलहाल इस पोस्टर से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

लोजपा में घमासान
17 जून को पटना में सूरभान सिंह (Surajbhan Singh) के आवास पर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President ) चुना गया. चिराग भी अब वही रास्ता अपनाएंगे. आगामी 20 जून को दिल्ली में चिराग ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है.

चिराग का दांव
पशुपति पारस के द्वारा पार्टी हाईजैक करने के बाद चिराग पासवान ने वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. जिसके बाद उन्होंने इस बैठक में 50 से अधिक सदस्यों के शामिल होने का दावा किया था.

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने बुलाई LJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, रविवार को दिल्ली में होगा मंथन

यह भी पढ़ें- Chirag Vs Pashupati: आसान नहीं अध्यक्ष पद से हटाना... चिराग के इस दांव का कैसे जवाब देंगे चाचा पारस

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.