ETV Bharat / state

शेखपुरा: 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीद लक्ष्य, अब तक खरीदारी सिर्फ 4%

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:34 PM IST

जिले में धान खरीदी के बढ़े हुए लक्ष्य के बावजूद मात्र 4 प्रतिशत ही खरीददारी हुई. किसानों से धान खरीदी का पूर्व निर्धारित लक्ष्य 40 हजार मीट्रिक टन है. इसबार 20 हजार मीट्रिक टन अधिक धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है.

शेखपुरा में धान खरीद का बढ़ाया गया लक्ष्य
शेखपुरा में धान खरीद का बढ़ाया गया लक्ष्य

शेखपुराः जिले में धान खरीदी के बढ़े हुए लक्ष्य के बावजूद मात्र 4 प्रतिशत ही खरीदारी हुई. किसानों से धान खरीदी का पूर्व निर्धारित लक्ष्य 40 हजार मीट्रिक टन है. इसबार 20 हजार मीट्रिक टन अधिक धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. जिले के सभी 54 पैक्स और 5 व्यापार मंडल में धान की खरीदारी शुरू हो गयी है. जिसके तहत अभी तक मात्र 1635.4 मीट्रिक टन यानी निर्धारित लक्ष्य के 4 प्रतिशत ही धान की खरीदारी हुई है. जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से निर्देश मिलते ही धान की खरीदारी शुरू कर दी गई है. चेवाड़ा में 120.9 मैट्रिक टन, अरियरी में 484 मीट्रिक टन, शेखपुरा में 314.5 मीट्रिक टन, बरबीघा में 605.6 मीट्रिक टन, घाटकुसुम्भा में 10.2 मीट्रिक टन और शेखोपुरसराय में 100.2 मीट्रिक टन धान की खरीददारी हुई है.

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की चिंता
खरीफ फसल के अनुकूल मौसम होने के कारण धान की बंपर उपज हुई है. एक ओर धान की अच्छी पैदावार होने से किसान खुश हैं तो दूसरी तरफ न्यूनतम समर्थन मूल्य की चिंता भी सता रही है. सरकार की तरफ से उत्पादन की तुलना में खरीद का लक्ष्य कम निर्धारित किया गया है. विधानसभा सत्र में विपक्ष धान खरीदी के लक्ष्य को बढ़ाने की मांग भी की थी. एमएसपी का लाभ प्रत्येक किसानों को मिल सके.

सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपए
धान बेचने के लिए 3200 से अधिक किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिसमें से अब तक 182 किसानों का 1635.4 मीट्रिक टन धान की बिक्री हो चुकी है. वहीं सहकारिता विभाग ने सामान्य धान का समर्थन मूल्य लगभग 1868 रुपए रखा है. धान की रिकॉर्ड पैदावार को देखते हुए इस बार किसानों से ज्यादा धान की ख़रीददारी का लक्ष्य है. पिछले वर्ष महज 17 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई थी, जबकि धान खरीद का लक्ष्य 40 हजार मैट्रिक टन था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.