ETV Bharat / state

शेखपुरा में 96 कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:54 AM IST

शेखपुरा में 96 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर युद्ध स्तर पर कोरोना की जांच व संक्रमितों की बेहतर इलाज के लिए हमेशा आगे रहे है.

Corona Warriors
Corona Warriors

शेखपुरा: जिले के सदर अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर बेहतर कार्य करने वाले टेक्नीशियन, एंबुलेंस चालक, स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना की स्थिति में भी स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर युद्ध स्तर पर कोरोना की जांच व संक्रमितों की बेहतर इलाज के लिए हमेशा आगे रहे है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का इलाज उन लोगों का हमेशा सहयोग रहा है. इसी को लेकर उक्त कर्मियों फूल-माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है.

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
सीएस ने बताया कि अपने कर्तव्य के साथ दिन-रात कोरोना मरीजों का सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स शेखपुरा पीएचसी के प्रभारी डॉ.अशोक कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही एलटी सुनील कुमार, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, मो. ताकिर जैदी, अजय कुमार, मो.इरशाद आलम, एएनएम नीलम कुमारी, पूजा कुमारी, गुड़िया कुमारी, पिंटू कुमार, नवल प्रसाद सहित कुल 96 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह, एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, चिकित्सक एमपी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.