ETV Bharat / state

शिवहर में पांच लाख के जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:13 PM IST

बिहार के शिवहर जिले के एसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान (Special Campaign Against Criminals in Sheohar) चलाया जा रहा है. इस दौरान पांच लाख के जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में पांच लाख के जाली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला पिपराही थाना का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग के पास लाखों के जाली नोट है. पुलिस ने नाकाबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जिले के एसपी अनंत कुमार राय के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विभिन्न मामलों में अभियुक्त 29 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस दौरान पांच लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एसपी अनंत कुमार (SP Anant Kumar Roy) के निर्देश पर पिपराही पुलिस (Piprahi Police Station) ने अंबा चौक पर वाहन से जा रहे दो अभियुक्तों को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों के पास से पांच लाख के जाली नोट और एक चार पहिया वाहन मिला है. जिसे जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तारी तस्करों की पहचान कुंदन कुमार पिता रामबाबू राय और विशाल कुमार पिता उमाशंकर सिंह के रूप में हुई है. दोनों साकिन अम्बाकला थाना पिपराही के निवासी हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इधर, जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत 29 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 22 अभियुक्त शामिल हैं. इनके पास से 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. गौरतलब है कि शिवहर जिला अंतर्गत विभिन्न कांडों के फरार अपराधी, वारंटी, शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर सभी थानों को निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो प्रिंटर और मोबाइल भी बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.