ETV Bharat / state

Police Remembrance Day: पुलिस स्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, इस साल 8 पुलिसकर्मी हुए हैं शहीद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 8:40 PM IST

शिवहर में पुलिस स्मरण दिवस का आयोजन किया गया था. इस अवसर पुलिस के शहीद जवानों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

शिवहर : बिहार के शिवहर में न्यू पुलिस लाइन के मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने पुलिस स्मरण दिवस पर ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रेम शंकर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर सहित विभिन्न स्थानों के थाना अध्यक्ष एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Police Remembrance Day: स्मरण दिवस पर शहीदों को किया गया याद, बिहार में 2023 में शहीद हुए 8 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि

चीनी सेना का पुलिस के जवानों ने किया था मुकाबला :पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने पुलिस स्मरण दिवस पुलिस पदाधिकारीयों और पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया है कि हर साल 21 अक्टूबर को पूरे देश के सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. एसपी ने कहा है कि यह दिन 1959 में चीन के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जान गंवाने वाले 10 पुलिस के बलिदान की याद में मनाते हैंं.

"चीनी फौज ने घात लगाकर आक्रमण कर दिया था. तब पुलिस बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया था. मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपनी प्राणों का बलिदान दिया था.केंद्रीय पुलिस संगठन व सभी राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मानते हैं."- अनंत कुमार राय, एसपी

शहीद की पत्नी को किया गया सम्मानित : एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि पिछले 1 साल में पूरे बिहार में 8 पुलिसकर्मियों ने प्राणों की आहूति देने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं शिवहर जिला के शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह, शहीद सिपाही उपेंद्र प्रसाद को भी श्रद्धांजलि दी है. शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा के झिटकाही पुल पर अपराधियों ने 2010 में बम ब्लास्ट किया था. इसमें सात पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तरियानी औरा निवासी गृह रक्षक हरिशंकर शाही की पत्नी सुनैना देवी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.