ETV Bharat / state

Sheohar News: आम बेचने वाली महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट, मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:45 AM IST

महिला के साथ मारपीट
महिला के साथ मारपीट

शिवहर में आम बेचने वाली एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. महिला के साथ जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज भी किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में एक आम बेचने वाली महिला के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना जिले के तरीयानी छपरा थाना क्षेत्र के अदलपुर कुंडल गांव की है. जहां एक आम बेचने वाली महिला को आम उधार नहीं देने पर मार पीट और जाती सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित कर अपमानित करने का मामला उजागर हुआ है.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: दिनदहाड़े महिला के साथ मारपीट और ज्वेलरी लूट, नशे में धुत बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

महिला के साथ मारपीट: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव की रहने वाली महिला आम बेचकर अपना परिवार चलती है. इसी क्रम में वो आम बेचने के लिए कुंडल गांव गई थी. जहां एक दंपत्ति ने महिला से पांच किलो आम उधार मांगा, जब महिला ने उधार आम देने से इंकार कर दिया तो पति-पत्नी ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज किया और आम की टोकरी पलट दिया.

आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत सरपंच के न्यायालय में किया. सरपंच शत्रुध्न साह ने दोनों पक्षों को बुलाया. पहले तारीख को कोई फैसला नहीं किया और सरपंच ने चार दिन बाद का समय दिया. इसी बीच में दंपत्ति ने सरपंच के न्यायलय से बाहर निकलते ही पीड़िता के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जाती सूचक शब्द कर अपमानित किया. इसके बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

"पीड़िता के आवेदन पर दोनों के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है."- चंदन कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.