ETV Bharat / state

Firing In Chapra: युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, घर के बाहर खड़ा था तभी वारदात को दिया अंजाम

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:14 PM IST

छपरा में युवक को लगी गोली
छपरा में युवक को लगी गोली

सारण में एक युवक को घायल अवस्था में छपर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने घर के बाहर खड़ा था. इसी दौरान अचानक अपराधी आए और फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस घटना में युवक को एक गोली लग गई. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र की है.

सारण: बिहार के छपरा में युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गोली युवक के बाएं पैर के निचले हिस्से में लगी है. गोली लगने को लेकर कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. लेकिन पुलिस मामले के जांच में जुट गई है. बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात (youth shot in broad daylight In Chapra) बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: 60 रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग, CCTV फुटेज आया सामने

युवक के पैर में लगी गोली: घायल युवक की पहचान छपरा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मठिया निवासी हरिलाल कुमार (18 वर्ष) पिता लालबाबू राय के रूप में हुआ है. पैर में गोली लगने के बाद कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि युवक ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद वह दरवाजे पर खड़ा था. तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग किया जाने लगा, जिसमें गोली पैर में लग गई. गोली पैर को आरपार करते हुए बाहर निकल गई है.

अस्पताल में युवक का इलाज जारी: घटना के बारे में जानकरी देते हुए परिजनों ने बताया कि युवक हरिलाल शुक्रवार की दोपहर बाद घर के सामने हैंड पंप के सामने खड़ा था. तभी दो बाइक पर सवार युवक सामने से आकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिससे गोली उसके पैर में लग गई. यहां से इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे. छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि गोली पैर के निचले हिस्से को छेदते हुई आर पार हो गई है और युवक खतरे से बाहर है.

''बड़का तेलपा में युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है. पुलिस घटनास्थल और सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.''- रत्नेश वर्मा, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.