ETV Bharat / state

छपरा: नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:30 PM IST

छपरा में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. बता दें सिकंदर राय शौच के लिए बाहर गये थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गये. जिससे उनकी मौत हो गई.

chapra
नदी में डूबने से युवक की मौत

छपरा: जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत पचपदरा गांव के पास सोंधी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव निवासी शिवकुमार राय का 22 वर्षीय बेटा सिकंदर राय बताया जाता है.


लोगों ने किया बचाने का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर राय शौच के लिए सोंधी नदी स्थित पुल के पास गये थे. जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गये. बहुत कोशिश करने के बाद भी वो बाहर नहीं निकल पाये. हालांकि उसे डूबता देख स्थानीय लोगों ने भी बचाने का प्रयास किया. उसके बाद गोताखोरों को भी बुलाया गया.

परिजनों में कोहराम
नदी में अत्याधिक पानी का दबाव और जलकुंभी के जाल होने के कारण उसे ढूंढना मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं युवक के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें इन दिनों भारी मात्रा में हो रही बरसात से सभी नदियां उफान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.