ETV Bharat / state

Saran Crime: छपरा में महिला की चाकू घोंपकर हत्या, घटना के बाद से भाई फरार

author img

By

Published : May 29, 2023, 3:45 PM IST

बिहार के छपरा के दरियागंज थाना क्षेत्र के मुझौना गांव में अपराधियों ने एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में महिला की चाकू मारकर हत्या
छपरा में महिला की चाकू मारकर हत्या

सारण: बिहार के छपरा में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला को चाकू घोंपकर हत्या (Women Stabbed to Death in Saran) कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गांव के लोगों ने बताया कि महिला अपने मायके में रह रही थी. घटना के बाद से मृतका का भाई फरार है.

ये भी पढ़ें: chapra crime news: भूमि विवाद में चार लोगों पर चाकू से हमला, तीन की हालत गंभीर.. पटना रेफर

हत्या के बाद से भाई फरार: घटना छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र के मुझौना गांव की है. महिला की हत्या से इलाके में दहशत हैं. महिला की पहचान 28 वर्षीय खुशबू देवी, पति शैलेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है. महिला अपने मायके मुजौना में रह रही थी. महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. गौरतलब है कि मृतका का पति शैलेंद्र कुमार सिंह पंजाब में नौकरी करते हैं. वहीं इस महिला के मायके में कोई भी व्यक्ति नहीं था. हत्या के बाद महिला का भाई मौके से फरार है.

तीन-चार महीने से मायके में रह रही थी महिला: गांव वालों ने यह भी बताया कि मृतका लगभग तीन-चार महीने से अपने मायके में रह रही थी. महिला का ससुराल गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि हत्या कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, लेकिन जिस भी परिस्थिति में हत्या हुई है यह किसी अपने जानने वालों ने ही की है. बहरहाल घटना से इलाके में दहशत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.