ETV Bharat / state

सारणः दूसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान, तैयारी पूरी

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:07 PM IST

जिले के 10 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 144 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

छपरा
छपरा

सारण(छपरा): जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में आज जिला अधिकारी के नेतृत्व में सुब्रत कुमार सेन ईवीएम और वीवीपैट का वितरण किया गया. पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. मशीन के वितरण को लेकर छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनभर गहमा-गहमी रही. इस दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी.

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श बूथ बनाया गया है. जरूरत मंदों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक है. बूथों पर अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई है.

"पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट के साथ शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. उसके बाद स्ट्रांग रूम को इसकी सूचना देंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर हैं. मंगलवार को चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट जमा कराया जाएगा." - सुब्रत कुमार सेन, डीएम

देखें वीडियो

सारण के 10 सीटों पर 144 प्रत्याशी
बता दें कि सारण में 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसके लिए कुल 144 उम्मीदवार मैदान में है. चुनाव के लिए 4,239 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 250 महिला बूथ होंगे. जबकि पीडब्ल्यूडी बूथों की संख्या 20 है और मॉडल बूथ की संख्या 10 है. जिले में 80 से 89 वर्ष के उम्र वाले वोटरों की संख्या 46,840 है. वहीं. 90 से 99 साल वाले मतदाताओं की संख्या 10,213 है, जिले में 488 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 से ज्यादा है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 29,39,909 है. जिसमें पुरुष की संख्या 15,47,155 और महिलाओं की संख्या 13,92,702 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.