पटना से किडनैंप सिपाही निकाला स्वर्ण व्यवसाई लूटकांड का मास्टरमाइंड, सारण पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:12 PM IST

स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड मामले में दो सिपाही गिरफ्तार
सारण में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड मामले में दो सिपाही गिरफ्तार ()

पटना से पुलिसकर्मी का अपहरण का मामला सामने आया था. दरअसल, उसे बदमाशों ने नहीं, बल्कि सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड मामले का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने इस मामले में एक और सिपाही को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण: पटना से किडनैप बीएमपी का सिपाही सारण पुलिस के हवालात में मिला. उस पर स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने का आरोप था. इस मामले में एक और बीएमपी जवान शामिल था. ऐसे में सारण पुलिस ने दोनों बीएमपी जवान को गिरफ्तार (Two Police Constable Arrested In Saran) कर साथ ले आई. इधर, पटना में बीएमपी जवान के अपहरण का हल्ला हो गया और उसके परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी. अब सारण पुलिस ने मामले में इंट्री लेते हुए पूरे रहस्य से पर्दा उठा दिया.

यह भी पढ़ें: Police Kidnap In Patna: पटना में अपराधियों ने पुलिस कांस्टेबल को किया अगवा

बदमाशों के साथ मिलकर करते थे लूटपाट : सारण पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों पुलिस सिपाही बदमाशों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तारी सिपाहियों की पहचान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कार्यरत सिपाही शशि भूषण सिंह (Kidnap Shashi Bhushan Singh) और सिपाही पंकज परमार के रूप में हुई है. दोनों का पटना से गिरफ्तार किया गया है. सिपाही शशि भूषण गिरोह का मास्टरमाइंड था. वह लूटपाट की घटना की योजना बनाता था और सभी मिलकर अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें: पटना में कॉन्स्टेबल अपहरण मामला, 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

स्वर्ण व्यवसायी से 14 लाख की लूट: बीते 9 सितंबर को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरतमिलाप चौक के समीप पुलिस की वर्दी में चार अपराधकर्मियों ने बरेली एक व्यवसायी अभिलाष वर्मा को स्टेशन जाने के क्रम में ई-रिक्शा से उतार लिया और पूछताछ के क्रम में गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा-आरा पुल के समीप व्यवसायी से 900 ग्राम के जेवरात, 139 ग्राम कच्चा सोना और 5 लाख रूपया कैश को लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की.

लूटकांड का खुलासा करने टीम गठित: सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकि साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त एक बदमाश की पहचान कर ली गयी, जो सिपाही शशि भूषण सिंह निकला. सारण पुलिस ने तत्काल सिपाही को पटना से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में उसने पूरे रहस्य से पर्दा उठा दिया.

उसके निशानदेही पर सारण पुलिस ने लूटपाट में संलिप्त दूसरा सिपाही पंकज परमार को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट के ज्वेलरी से करीब 179. 870 ग्राम सोना, 101.22 ग्राम सोने का गुल्ली भी बरामद किया गया. बरामद जेवरात की कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस गिरोह पर खैरा थाने में भी लूटपाट का मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.