ETV Bharat / state

75वां स्वतंत्रता दिवस: उफनाई सरयू नदी में अशोक ने फहराया तिरंगा, देखें वीडियो

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:38 PM IST

आज पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. वहीं इस मौके पर के बिहार के छपरा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने एक बार फिर सरयू नदी में तिरंगा फहराया. पढ़ें खबर.

75वां स्वतंत्रता दिवस
75वां स्वतंत्रता दिवस

छपरा: आज पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. देशवासी एक-दूजे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, इस मौके पर बिहार के छपरा (Chapra) के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार (Ashok Kumar) सरयू नदी में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर 12 मीटर लंबा तिरंगा (Hoisted Flag In Saryu River) फहराते हैं. अशोक ने एक बार फिर आजादी के 75वें साल में ये कारनामा कर दिखाया है.

ये भी पढ़ेे : आजादी का जश्न: CM नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

इस बार भी अशोक ने सरयू नदी में जाकर बड़ा झंडा फहराया है. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने तिरंगा फहराया है. लेकिन इस बार स्थिति काफी अलग रही. इस बार सरयू नदी उफान पर है. इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, इसके बावजूद अशोक ने अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया.

अशोक कुमार की पहचान बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में की जाती है. अशोक रेत पर विभिन्न कलाकृतियों को अपने हाथों से आकार देते हैं. रेत पर उन्होंने विभिन्न कलाकारों से लेकर प्रधानमंत्री, मां समेत कई राजनेताओं की छवि को उकेरा है. इसके साथ ही अच्छे पेंटर और डिजाइनर भी हैं. अपनी कूची और ब्रश के माध्यम से इन्होंने कई कलाकृतियां भी बनाई हैं.

ये भी पढ़ें : तेजस्वी के झंडारोहण करते ही टूट गई 25 साल पुरानी RJD की ये परिपाटी

'जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मेरी गुजारिश की है कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वे आगे आएं. मैं खुद बाढ़ पीड़ित हूं. मेरा घर बाढ़ में डूबा गया है. सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का प्रयास करे.' :- अशोक कुमार, सैंड आर्टिस्ट

बता दें कि अशोक कुमार ने कोरोना काल में छपरा शहर के चौक चौराहों पर कोरोना से जुड़ी पेटिंग लगाई थी. साथ ही उन्होंने छपरा कचहरी स्टेशन पर 50 फीट लंबी कोरोना की पेंटिंग बनाई थी. वे कला पंक्ति नाम की एक संस्था से भी जुड़े हुए हैं जो बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट की ट्रेनिंग देता है. इसके साथ ही अशोक कई सारी संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं. वे एक कुशल तैराक और गोताखोर भी हैं. आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन उनको मदद के लिए भी बुलाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.