ETV Bharat / state

Saran Police Transfer : सारण में 56 पुलिस पदाधिकारी हुए इधर से उधर, कई थाना प्रभारी को संटिंग में भेजा गया

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 10:06 PM IST

56 police officers transferred in Saran सारण जिला पुलिस में कई थानाध्यक्षकों और पुलिस पदाधिकारियों को इधर-उधर कर दिया गया. दरअसल, एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर 56 पुलिस पदाधिकारियों की जिला के अंदर ही ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

एसपी डॉक्टर गौरव मंगला
एसपी डॉक्टर गौरव मंगला

छपरा : बिहार के सारण में एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के निर्देश पर जिला पुलिस प्रशासन में बड़ा और व्यापक फेरबदल किया गया है. यहां लगभग सभी थाना प्रभारी का एक थाने से दूसरे थाने में तबादला किया गया है. वहीं कई थाना प्रभारी को थाना से हटा कर पुलिस लाइन या अन्य जगहों पर भेज दिया गया है. कई थाना प्रभारी ऐसे हैं, जिन्हें उन्हें संटिंग में भेज दिया गया है. सारण पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगला ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी.

56 पुलिस अधिकारी इधर उधर : उनके अनुसार लगभग 56 पुलिस पदाधिकारी को एक जगह से हटाकर दूसरे जगह पदस्थापित किया गया है. इसमें थाना प्रभारी से लेकर अपर थाना प्रभारी तक के अधिकारी शामिल हैं. सारण पुलिस कप्तान के इस आदेश के बाद पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है. इसके साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारी को जल्द से जल्द नए जगह पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि सारण के भगवान बाजार थाना के थाना प्रभारी रंजीत कुमार को थाना प्रभारी के पद से हटकर प्रभारी कोर्ट सुरक्षा में तैनात किया गया है.

रामसेवक रावत बने मुफस्सिल थाना प्रभारी : इधर, रिवील गंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान को रिविलगंज से हटकर बनियापुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. जिला आसूचना इकाई में पद स्थापित राम सेवक रावत को मुफस्सिल थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि एकमा के थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा को अवतार नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. अरुण कुमार सिंह को गरखा थाना का थाना प्रभारी, जबकि पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक अंचल पुलिस निरीक्षक एकमांचल को मढ़ौरा का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें : Bihar Police Department में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग, 64 DSP स्तर के अधिकारी हुए इधर-उधर, 2 IPS का भी तबादला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.