ETV Bharat / state

छपरा में डूब रहे तीन किशोरों को गोताखोर ने बचाया, कार्तिक पूर्णिमा पर सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान करने गये थे

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 5:56 PM IST

गंगा स्नान करने गये तीन किशोरों को बचा लिया गया. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान में स्नान करने के लिए गये थे. अचानक नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और भी डूबने लगे. अपनी जान की बाजी लगाकर छपरा के गोताखोर अशोक ने तीनों किशोरों को गहरे पानी से खींचकर बाहर लाएं. पढ़ें पूरी खबर...

कार्तिक पूर्णिमा
कार्तिक पूर्णिमा

छपरा सारण: कार्तिक पूर्णिमा के (kartik purnima Snan in Saran) अवसर पर गंगा स्नान के दौरान छपरा के सीढ़ी घाट के पास बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां गंगा स्नान को आए 3 किशोर अचानक नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और भी डूबने लगे. घाट पर से लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया. तभी पास ही छपरा की गोताखोर अशोक ने दौड़ते हुए गहरे पानी में गए और तीनों किशोरों को गहरे पानी से खींचकर बाहर लाएं.

ये भी पढ़ें : गंगा में डूबते 7 कांवड़ियों के लिए जल पुलिस बनी 'देवदूत', रेस्क्यू कर बचाई जान

किशोर से उठक बैठक भी कराई करवाया : गोताखोर अशोक ने बताया कि अभी अभी 2 किशोरों को रेस्क्यू करके लाए हैं. फिर तुरंत दो और किशोर डूबने लगे थे. जिन्हें बचाने के लिए फिर से पानी में उतरना पड़ा है. पानी में बिना सोचे समझे जाने के लिए किशोरों से उठक बैठक भी कराई. अशोक एक जाने-माने तैराक और गोताखोर हैं. इसके साथ ही वह सेंड आर्टिस्ट भी हैं.


"सभी किशोर स्थानीय निवासी हैं और बिना अपने अभिभावकों को बताएं यहां नदी में नहाने चले आए थे, गहरे पानी में उतर गए थे सौभाग्य अच्छा रहा कि लोगों की नजर पड़ गई. सभी को डूबने से बाल-बाल बचा लिया गया." -अशोक कुमार, गोताखोर

ये भी पढ़ें : पटना: गंगा नदी में डूब रहे युवक की NDRF ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.