ETV Bharat / state

'मोह कुर्सी का जाता नहीं है.. CM रहने की आदत पड़ी है...' आप भी सुनिए

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 8:05 PM IST

छपरा के एक बाल कलाकार का गाना बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गायक रौनक रत्न ने अपने गाने के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए का साथ छोड़ने पर तंज कसा है. पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो..

Singer Raunak Ratna Etv Bharat
Singer Raunak Ratna Etv Bharat

सारण : बहुत पुराना और मशहूर गजल है.. 'बेवफा तेरा मासूम चेहरा दिल लगाने के काबिल नहीं है.' इसी तर्ज पर बाल कलाकार और गायक रौनक रत्न ने गाना गाया. रौनक ने अपने गाने के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज (CM Nitish Kumar) कसा है. गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, 'मोह कुर्सी का जाता नहीं है..मेरे साथ यही मुश्किल बड़ी है..बेवफा मुझको कहना ना लोगों, CM रहने की आदत पड़ी है..'

ये भी पढ़ें - बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

आठवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार : दरअसल, नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. एनडीए से गठबंधन तोड़कर उन्होंने महागठबंन की सरकार बनायी. इसको लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है. नीतीश कुमार पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

नीतीश कुमार एनडीए और महागठबंधन दोनों सरकारों की मुखिया बने रहे हैं और जिस गठबंधन में रहे हैं, उसकी ही सरकार बनी है. 24 नवंबर, 2005 से लेकर 20 मई, 2014 तक एनडीए के मुख्यमंत्री रहे और फिर 22 फरवरी, 2015 से महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री बने. 20 नवंबर, 2015 से महागठबंधन के मुख्यमंत्री बने और फिर 27 जुलाई, 2017 से 9 अगस्त, 2022 तक एनडीए के मुख्यमंत्री बने रहे. अब एक बार फिर से महागठबंधन के मुख्यमंत्री बने. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने का बिहार में रिकॉर्ड बनाया है.

पहले भी लोगों का ध्यान आकृष्ठ कर चुका है रौनक : बात अगर गायक रौनक रत्न की करें तो वह कई बार प्रासंगिक मुद्दे पर गाना गाता रहा है. आपको याद होगा नालंदा का सोनू, जो मुख्यमंत्री के सामने अपनी पढ़ाई पर बयान देकर रातों-रात फेमस हो गया था. उस वक्त भी छपरा जिले के एकमा प्रखंड के स्कूली छात्र रौनक ने सोनू पर 'नीतीश जी सोनुआ के पढ़ा दीं' गाना गाया था. यहां क्लिक कर देखें वीडियो..

कोरोना के वक्त भी कसा था तंज : रौनक रत्न कोरोना के वक्त भी सियासत करने वालों को आड़े हाथों लिया था. उस वक्त गाने के बोल थे, 'खुलते मेरा स्कूल तुम आ जाते हो कोरोना.. नेता जी की रैली में क्यों ना जाते हो कोरोना..' यहां क्लिक कर देखें वीडियो..

Last Updated : Aug 23, 2022, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.