ETV Bharat / state

सारण: अखंड भारत संकल्प दिवस पर निकलने वाली शोभा यात्रा इस बार स्थगित

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:23 PM IST

सारण जिले में पांच साल से लगातार निकल रही शोभा यात्रा इस साल कोरोना और जिले में आई बाढ़ की वजह से स्थगित कर दी गई है. यह शोभा यात्रा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में निकाली जाती थी.

etv bharat
शोभा यात्रा इस बार स्थगित.

सारण: जिले में अखंड भारत संकल्प दिवस पर पिछले 5 वर्षों से लगातार शोभा यात्रा निकाली जाती थी. गरखा प्रखंड विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता था, जो इस बार कोरोना महामारी और जिले में आई बाढ़ को देखते हुए जिला और प्रखंड के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ विचार करके शोभा यात्रा को स्थगित कर दिया गया.

'अयोध्या भूमि पर नहीं जाने का है दुख'
सोनू सिंह द्वारा बताया गया कि सभी जिला वासी और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता इस अखंड भारत के सोच को अपने अंदर जिंदा रखिएगा. भारत को अखंड बनाना है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के विशाल श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने जा रहा है. खुशी बहुत है, थोड़ा दुखी हैं कि हम लोग इस आंदोलन में अयोध्या की भूमि पर नहीं जा सके.

अपने घर या मंदिर में जलाएं पांच दीप
सोनू सिंह ने कहा कि हम लोग जाएंगे और सहयोग भी करेंगे. आने वाले दिनों में आप सभी कार्यकर्ता निराश मत होइए. 2 अगस्त को आप सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर के छत पर भगवा झंडा लगाएं और 5 अगस्त को अपने घर या मंदिर में पांच दीप जलाएं. आप सब से अपील है कि हमें राष्ट्र धर्म के लिए बहुत कुछ करना है. राम काज किए बिना मोहे का विश्राम जय श्री राम.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.