ETV Bharat / state

सारण पुलिस ने विभिन्न आरोपों में 97 लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:45 AM IST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी लोग शराब पी रहे है. सारण पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंदर 97 लोगों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो मोटरसाइकल एक मास्टर चाभी सहित करीब 20 हजार रुपया नकद बरामद किया है.

सारण
सहारन पुलिस ने 97 लोगों को किया गिरफ्तार

सारण: जिले में होली के अवसर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. जहां पुलिस ने 148.205 लीटर शराब जब्त किया है. साथ ही 97 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले में मद्दनिषेध कांडों में 43 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो मोटरसाइकल एक मास्टर चाभी सहित करीब 20 हजार रुपया नकद बरामद किया है.

ये भी पढ़ें...लखीसराय: शराबबंदी की कड़वी सच्चाई, 3 महीने में शराब के 249 मामले दर्ज

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान
'पिछले 24 घंटों में लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. अमनौर के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के द्वारा पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती के दौरान राजकीय राजमार्ग संख्या 73 पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान मोटरसाइकिल चालक तेजी से भागने लगा. उसका पीछा कर पकड़ा गया. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक मास्टर चाभी और चोरी किए गए मोटरसाइकिल को जब्त किया गया'. - संतोष कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें...जमुई: अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी, 4 बाइक जब्त

मामले में दो लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शंभु माझी है. जो खजौली थाना डेरनी का रहने वाला बताया गया है. इशुआपुर थाना अंतर्गत दो व्यक्तियों को 360 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जबकि परसा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.उसके पास से 25 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.