ETV Bharat / state

छपरा स्टेशन पर रेल कर्मियों ने की यात्री से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:12 AM IST

छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलकर्मियों ने एक यात्री से मारपीट की है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने एक रेलकर्मी को गिरफ्तार कर सोनपुर रेल कोर्ट भेज दिया है.

छपरा जंक्शन
छपरा जंक्शन

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेल कर्मियों ने जंक्शन पर खड़ी गाड़ी संख्या 02565 बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को ट्रेन से खींचकर उसकी पिटाई करने के बाद उसे विश्रामालय में खींच कर ले गए. हालांकि वह यात्री भी हाई प्रोफाइल निकला और छपरा जंक्शन के वरीय पदाधिकारियों के फोन की घंटी घनघना उठी. जिसके बाद पूरा रेल प्रशासन हरकत में आ गया. इस मामले में पीड़ित रेलकर्मी के द्वारा छपरा जंक्शन जीआरपी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

यात्री से मारपीट
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने एक रेलकर्मी को गिरफ्तार कर सोनपुर रेल कोर्ट भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रूकी थी. उस दौरान उक्त ट्रेन के S-3 बोगी के सीट संख्या 76,78 पर यात्रा कर रहे एक यात्री मधुबनी जिला के नगर थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी क्वार्टर नंबर C7 निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र प्रतीक राज के साथ 5-6 रेलवे कर्मचारी द्वारा मारपीट किया गया. जिसके आरोप में छपरा जंक्शन जीआरपी थाने में एक कांड प्रतिवेदित हुआ.

पढ़ें: गोपालगंज DM की नई पहल, 'अधिकारी आंगनबाडी केंद्रों पर मनाएंगे अपने बच्चों का जन्मदिन'

इस मामले के अनुसंधान में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर छपरा जंक्शन पर नियुक्त लोको पायलट रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी अखिलेश सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय सोनपुर भेजा गया है. रेल थाना छपरा कांड संख्या 39/21 के तहत भादवि की धारा 147/ 149/ 341 /323 /504/ 506/ 307 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक

जीआरपी प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रेलकर्मी भी उसी यात्री के साथ कोच में यात्रा कर रहा था. दोनों के बीच मामूली बात को लेकर सोनपुर जंक्शन पर ही विवाद हुआ था. जिसको रेल पुलिस के द्वारा सुलझा दिया गया था, लेकिन छपरा जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही उस रेल कर्मी द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से उस यात्री को छपरा जंक्शन पर उतार कर पिटाई शुरू कर दी गई और इस मामले ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सोनपुर रेल कोर्ट भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.