ETV Bharat / state

रेल प्रबंधक ने छपरा स्टेशन का किया जायजा, कई सुधार करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:42 AM IST

निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने बताया की थावे और छपरा कचहरी जंक्शन के बीच रेल मार्ग के विधुतीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है. जल्द ही छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में एक प्लेटफार्म और दूसरी ओर निकास द्वार का निर्माण शुरु होगा.

वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने छपरा स्टेशन का लिया जायजा

सारण: वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने सिवान, थावे, मशरख और छपरा रेल प्रखंड का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. स्टेशन पर टिकट घर, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण केंद्र, सर्कुलेटीग एरिया और भोजनालय समेत सभी जगहों का जायजा लिया. कई जगहों पर आवश्यक सुधार करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया.

saran
वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने छपरा स्टेशन का लिया जायजा

मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया की थावे और छपरा कचहरी जंक्शन के बीच रेल मार्ग के विधुतीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही छपरा जंक्शन पर दूसरा निकास द्वार बनाने का कार्य भी जल्द शूरू कर दिया जायेग. इसके लिये टेंडर की प्रक्रिया भी फाइनल हो चुकी है. जल्द ही छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में एक प्लेटफार्म और दूसरी ओर निकास द्वार का निर्मांण शुरु होगा.

जानकारी देते वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार

वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने लिया जायजा
उन्होंने कहा कि इससे छपरा जंक्शन के उत्तर छोर पर बस रही नयी आबादी को काफी फायदा होगा. वो शहर के भीड़ भाड़ से बचकर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच सकेगें. वहीं छपरा ग्रामीण और खैरा स्टेशन के बीच बन रहे नये बाईपास लाइन पर डीआरएम ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बाइपास नयी रेल लाइन का निर्माण भी तेजी से चल रहा हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के छपरा आगमन पर उन्होनें कहा की इस विषय पर अभी कोई सूचना नहीं मिली है. उनके आगमन की तारीख मिलते ही जानकारी दे दी जायेगी.

Intro:डीआरएम विजीट।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक नेआज अपने सैलुन से सिवान,थावे,मशरख छ्परा रेल खंड का मुआयना किया।इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुख सुविधाओं का निरिक्षण किया।और विकास कार्यों की प्रगति और विधुती करण परियोजना के निर्माण कार्यो के दौरान रेल यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा की समीक्षा अधिकारियो के संघ किया।उन्होने सिवान और मशरख स्टेशन पर टिकट घर,यात्री प्रतीक्षालय,आरक्षण केंद्र,सर्कुलेटीग एरिया ,और भोजनालय समेत सभी जगहों का बारीकी से निरिक्षण किया ।और कई जगहों पर किये गये कार्यो मे आवश्यक सुधार करने का निर्देश अधिकारियो को दिया है।


Body:मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की थावे और छ्परा कचहरी जंकशन के बीच हो रहे रेल मार्ग के विधुती करण का काम काफ़ी तेजी से चल रहा है।इसके साथ ही छ्परा जंकशन के दुसरे निकास द्वार बनाने का कार्य भौ जल्द शूरू कर दिया जायेगा ।इसके लिये टेन्डर की प्रक्रिया भी फाइनल हो चुकी है और जल्द ही छ्परा जंकशन के उत्तर के तरफ एक प्लेटफार्म और दुसरा निकास द्वार का निर्मांण शुरु होगा।वही इससे छ्परा जंकशन के उत्तर छोर पर बस रही नयी आबादी को काफ़ी फायदा होगा।और उन्हे शहर के भीड़ भाड़ से बच कर सीधे रेलवे स्टेशन प हुच सकेगें ।


Conclusion:वहीछ्परा सोनपुर छ्परा रेल मार्ग से छ्परा और थावे रेल मार्ग के बीच बन रहे नयी बाईपास लाइन जो छ्परा ग्रामीण और खैरा स्टेशनों के बीच बन रही हओ।इसके निर्माण पर भी डीआरएम ने सन्तोष व्यक्त करते हुये कहा कि इस बाइपास नयी रेल लाइन का निर्माण भी तेजी से चल रहा हैं ।वही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के छ्परा आगमन पर उन्होनें कहा की इस विषय पर अभी कोई सूचना नही मिली है।उनके आगमन की तारिख मिलते ही जानकारी दे दी जायेगी। बाईट विजय कुमार पन्जियार मंडल रेल प्रबंधक वाराणासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.