ETV Bharat / state

छपरा में सड़क हादसा, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर शव रखकर की आगजनी

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 7:05 PM IST

छपरा में विरोध प्रदर्शन
छपरा में विरोध प्रदर्शन

जिले के मुजफ्फरपुर एनएच (Chhapra Road Accident) 722 पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिव नगरी गांव के रहने वाले दिलीप कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को रखकर लोगों ने किया आगजनी और विरोध प्रदर्शन. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा: बिहार के छपरा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Chhapra)में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिव नगरी गांव के रहने वाले दिलीप कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को रखकर आगजनी और विरोध-प्रदर्शन किया. उक्त व्यक्ति के पोस्टमार्टम होने के बाद शव को नेवाजी टोला चौक पर रखकर जमकर आगजनी और प्रदर्शन किया गया और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की गई. विरोध-प्रदर्शन से काफी देर तक छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 अवरुद्ध रहा. इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस और सीओ सदर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

ये भी पढ़ें : पूर्णिया में रफ्तार का कहर, बस ने ASI को रौंदा, मौके पर ही मौत

बाजार जाने के दौरान हुआ हादसा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत शिव नगरी गांव के रहने वाले दिलीप कुमार पिता स्वर्गीय चंदेश्वर राय घर से बाजार जा रहे थे. इसी बीच में एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. छपरा में बेलगाम वाहन चालकों के द्वारा अनियंत्रित गति से वाहनों के परिचालन से काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है और सड़क पर चलने वाले सुरक्षित नहीं है.मुजफ्फरपुर एमएस 722 का नेवाजी टोला चौक एक व्यस्ततम चौक है, लेकिन यहां पर मौजूद ट्रैफिक के सिपाही गाड़ियों को पास कराने में कम गाड़ियों से नजराना लेने में ज्यादा चौकस रहते हैं.

"परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा. पहले अंचल से हादसा का मुआवजा मिलती था, लेकिन अब परिवहन विभाग की ओर से दिया जा रहा हैं. " -सतेंद्र सिंह, सीओ, छपरा सदर

"युवक बाजार रहा था. उसी दौरान पिकअप ने ठोकर मार दिया और मौत हो गई. अबतक मुखिया का फोन तक नहीं आया. परिजन को मुआवजा दिया जाय. इससे परिजनों को मदद मिलेगा. " सुरेश कुमार सुमह, परिजन

ये भी पढ़ें : वैशाली में लाइन होटल में घुसा अनियंत्रित हाइवा, 5 लोगों की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.