ETV Bharat / state

सारण में पिछले 24 घंटे में 20 अपराधी गिरफ्तार, 17 हजार वाहनों से वसूला गया जुर्माना

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:58 PM IST

सारण पुलिस ने पिछले 24 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 20 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही 17 हजार वाहन जुर्माना के रूप में वसूले गए. पढ़ें पूरी खबर..

सारण पुलिस
saran police

सारण: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को देखते हुए सारण पुलिस (Saran Police) द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के क्रम में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मद्य निषेध के कारणों में कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से 553.18 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें - पटना: तहखाने में छुपाकर रखी गई थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त, कारोबारी की तलाश

पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्व और अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी, शराब की बिक्री, इसका सेवन, शराब निर्माण, परिवहन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने और देसी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते 24 घंटे में पुलिस ने 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, एक रिक्शा, दो सोने के चेन, महुआ 10 किलोग्राम, एक देसी पिस्टल कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन और 553.18 लीटर शराब जब्त किया है. साथ ही 17 हजार वाहन जुर्माना के रूप में वसूले गए.

एसपी ने बताया कि दाउदपुर थाना अंतर्गत ग्राम सर लेखपाल से टूटी फूटी ब्रांड का 26.26 लीटर अंग्रेजी शराब, दाउदपुर थाना क्षेत्र से ग्राम बलेश्रा में मैकडॉवेल ब्रांड का 5.5 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, डोरीगंज क्षेत्र के बलवान टोला घाट से छापामारी कर 200 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. अमनौर थाना अंतर्गत बजरंग चौक से ऑफिसर चॉइस ब्रांड का 29.6 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. सारण पुलिस द्वारा यह कार्रवाई लगातार की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा, एक दिन में 77 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.