ETV Bharat / state

सारणः पुल पर रेलिंग नहीं होने से राहगीर हो रहे हादसे का शिकार, कइयों की जा चुकी है जान

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:52 PM IST

छपरा के पैगंबरपुर पंचायत में नदी में बने पुल में रेलिंग नहीं होने की वजह से राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. हादसे में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. फिर भी जिला प्रशासन बेसुध है.

saran
saran

सारणः जिला अंतर्गत छपरा के पैगंबरपुर पंचायत में नदी में बने पुल में रेलिंग का निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पुल हरपुर पंचायत को पैगंबरपुर पंचायत से जोड़ता है. यह मार्ग खाकी मढिया होकर सीधे छपरा मुख्यालय के ओर जाने वाले मुख्य मार्ग से मिलता है.

25 साल पहले हुआ है पुल का निर्माण
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल बनने के 25 साल बाद भी इसपर रेलिंग का निर्माण नहीं कराया जा सका है. जिससे आए दिन आने-जाने वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पुल से 30 फीट नीचे नदी में गिरने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं, राहगीर गंभीर रूप से घालय हुए हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर घटना रात के समय अंधेरी की वजह से होती है.

saran
बाइक से पुल पार करते राहगीर

जिला प्रशासन नहीं ले रहा सुध
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकि कोई सुध नहीं ले रहा है. बता दें कि पुल का निर्माणमहराज गंज की तत्कालीन सांसद गिरिजा देवी ने कराया था. वह 1991 से 96 तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.